अनाज चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई कर रात भर बंधक बनाया

सोमवार की रात न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर चोरी का आरोप लगाते हुए रैक कर्मियों ने शोर मचा दो युवकाें को पकड़ कर बुरी तरह पीटा. बताया जाता है कि दो बाइक से चार युवक वहां पहुंचे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 12:09 AM

बेंगाबाद.

सोमवार की रात न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर चोरी का आरोप लगाते हुए रैक कर्मियों ने शोर मचा दो युवकाें को पकड़ कर बुरी तरह पीटा. बताया जाता है कि दो बाइक से चार युवक वहां पहुंचे थे. शोर मचाने पर दो युवक किसी तरह भाग निकले, पर दो पकड़े गये. लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं, दोनों को रात भर कब्जे में रखने के बाद मंगलवार की सुबह छोड़ा. इधर, घटना की जानकारी होने पर लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे पिटे युवकों के साथियों ने चालक, खलासी व कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें गिरिडीह के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवकों की पिटाई से आक्रोशित उनके साथियों ने मंगलवार को लाठी-डंडे से लैस होकर रैक प्वाइंट पर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान ट्रक चालक, खलासी व कर्मियों की जमकर धुनाई की. दो कर्मियों बालक देव और निर्मल कुमार को कब्जे में लेकर कुछ दूर ले गये और मारपीट कर छोड़ दिया. दोनों घायल कर्मियों का भी इलाज गिरिडीह में चल रहा है. तनावपूर्ण माहौल देखते हुए रैक कर्मियों ने बेंगाबाद और मुफस्सिल पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने पर दोपहर में पुलिस के पहुंचने पर माहौल शांत हुआ. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

यातना देने की बात सुन आपे से बाहर हुए साथी :

न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर अनाज उतरने के बाद संवेदक ट्रक से विभिन्न गोदामों में इसे पहुंचाते हैं. मौजूद कर्मियों के अनुसार, सोमवार की रात दो बाइक से चार युवक वहां आये और दो बोरी अनाज चोरी कर बाइक की ओर ले जाने लगे. कर्मियों के शोर मचाने पर दो युवकों को संवेदक के कर्मियों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. रात भर कब्जे में रखा. सुबह दोनों के कई साथी रैक प्वाइंट पहुंचकर मामले में सुलह कराया. रैक कर्मियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित युवकों ने यातना के बारे में साथियों को बताया. घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बड़ी संख्या में उसके साथी लाठी-डंडे से लैस होकर रैक प्वाइंट पर पहुंचे और मौजूद कर्मियों की पिटाई शुरू कर दी. रैक कर्मी बालक देव और निर्मल कुमार को पकड़कर कुछ दूर ले गये, जहां दोनों की जमकर पिटाई करने के बाद छोड़ दिया.

कोटफिलहाल माहौल को शांत करा दिया गया है. पिटाई में दोनों ओर से चार युवक घायल हुए हैं. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. किसी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

बुधेश्वर सरदार, एएसआइ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version