12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब से शव बरामदगी मामले में यूडी केस

पांचू यादव का शव घर से करीब तीन सौ मीटर दूर जुठहाआम के कुम्हारबांध तालाब में शुक्रवार की सुबह मिला था. मृतक की पत्नी मुंद्रिका देवी ने भरकट्टा ओपी में आवेदन दिया.

बिरनी.

बिरनी की शाखाबारा पंचायत के कल्याणपुर निवासी 40 वर्षीय पांचू यादव का शव घर से करीब तीन सौ मीटर दूर जुठहाआम के कुम्हारबांध तालाब में शुक्रवार की सुबह मिला था. मृतक की पत्नी मुंद्रिका देवी ने भरकट्टा ओपी में आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन ने यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वैसे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही जा रही है. मुंद्रिका ने कहा कि पति बुधवार को घर से करीब दस बजे अपना मोबाइल घर पर छोड़ कर निकल गये. शाम तक घर वापस लौट कर नहीं लौटने पर उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार को जब लोग शौच के लिए तालाब के तरफ गये, तो तालाब में शव तैरता हुआ मिला. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला, तब उनकी पहचान हुई. कहा कि पति की किसी से दुश्मनी नहीं थी. पति शौच के लिए गए होंगे तो कहीं पैर फिसल गया होगा और वह तालाब के गहरे पानी मे डूब गये. इससे पति की मौत हो गयी. उसने किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है. इधर, ओपी प्रभारी रंजन ने कहा कि मृतक के पत्नी के आवेदन पर यूडी केस किया गया है. पानी में डूबने से मौत हुई है या किसी ने हत्या कर पानी में फेंका है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकता है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा परिजन को सौंपा

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा शुक्रवार की शाम परिजन को सौंप दिया. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से शुक्रवार की रात ही अंतिम संस्कार कर दिया.

मृतक व घर के मोबाइल से खुल सकता है राज

सूत्रों का कहना है कि मृतक व उसके घर के मोबाइल से कुछ राज खुल सकता है. जुठहाआम चौक पर अंग्रेजी शराब के दुकान पर बुधवार को कई लोगों ने उसे देखा है. चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से भी कई बातों का खुलासा हो सकता है. शव को जिस रूप में घटना स्थल पर लोगों ने देखा, सभी का कहना था कि हत्या कर किसा ने शव को तालाब में फेंक दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें