Loading election data...

Giridih news : सड़क हादसे में चाचा की मौत, भतीजा घायल

Giridih news : बराकर नदी के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा की मौत हो गयी, जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:26 AM
an image

गिरिडीह.

बराकर नदी के पास ट्रैक्टर की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार गिरिडीह प्रखंड के करहरबरी पंचायत के कुसमाटांड़ निवासी मंगरा मांझी, पिता-पुराण मांझी की मौत हो गयी. जबकि उनका भतीजा धनथुर मांझी बुरी तरह घायल हो गया. घटना शुक्रवार की शाम सात बजे की है. चाचा-भतीजा मोटरसाइकिल से करमा पूजा का नेवता देकर डुमरी से अपने घर लौट रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में मृतक व घायल को गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया, जिसमें एक की मौत की पुष्टि डाॅक्टरों ने कर दी. घायल का इलाज कराया जा रहा है. इस सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गिरिडीह जमुआ मार्ग को जाम कर दिया है.

करंट लगने से मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग

गिरिडीह.

इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सलूजा स्टील फैक्ट्री में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी है. मृतक गांडेय का रहने वाला बताया जाता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं फैक्ट्री प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच मुआवजे की मांग को लेकर वार्ता चल रही है. सलूजा स्टील प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सतविंदर सिंह ने बताया कि करंट लगने से एक मजदूर की मौत हुई है. कहा कि जो सरकारी प्रावधान है, उसके तहत आश्रितों को मुआवजा देने की कार्यवाही की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version