Giridih News: घोड़थंभा में अनियंत्रित बोलेरो ने दो बाइक सवारों को रौंदा, मौत

Giridih News: गावां थाना क्षेत्र के मुरहा (जमडार) निवासी 23 वर्षीय खिरोधर राय अपनी पत्नी मधु देवी के साथ बाइक पर जा रहा था. वाहन के धक्के से खिरोधर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मधु दूर जा गिरी. इधर, घबराए वाहन चालक ने अचानक गाड़ी की गति बढ़ा दी और अनियंत्रित हो गया. वह करीब 100 मीटर आगे जाकर दूसरे बाइक सवार अंबाटांड़ निवासी 40 वर्षीय मुशर्रफ अंसारी पिता सादिक मियां को कुचलते हुए फरार हो गया. मुशर्रफ ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 11:55 PM

घोड़थंभा ओपी अंतर्गत अंबाटांड़ के पास एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने बताया कि बरजो की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो घोड़थंभा की ओर जा रही थी. अंबाटांड़ के पास बोलेरो ने सबसे पहले एक बाइक सवार दंपती को चपेट में लिया. गावां थाना क्षेत्र के मुरहा (जमडार) निवासी 23 वर्षीय खिरोधर राय अपनी पत्नी मधु देवी के साथ बाइक पर जा रहा था. वाहन के धक्के से खिरोधर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मधु दूर जा गिरी. इधर, घबराए वाहन चालक ने अचानक गाड़ी की गति बढ़ा दी और अनियंत्रित हो गया. वह करीब 100 मीटर आगे जाकर दूसरे बाइक सवार अंबाटांड़ निवासी 40 वर्षीय मुशर्रफ अंसारी पिता सादिक मियां को कुचलते हुए फरार हो गया. मुशर्रफ ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े. मौके पर पहुंची घोड़थंभा ओपी पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया.

पांच माह पूर्व हुई थी खिरोधर की शादी

मृत खिरोधर की पत्नी मधु ने रोते हुए बताया कि दोनों की शादी पांच माह पूर्व ही हुई थी. वह अपने पति संग बाइक से बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया अपने मायके जा रही थी. वहीं मुशर्रफ के पिता ने बताया कि उसका बेटा बाइक से घोड़थंभा बाजार घरेलू सामान लाने घर से निकला ही था कि बोलेरो ने कुचल दिया.

वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने की उठी मांग

घटना के बाद आसपास के सैकड़ों लोगों ने वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने, नियमित रूप से गाड़ियों का कागजात, लाइसेंस आदि की जांच की मांग की. सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा, 20 सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी, अभिमन्यु शर्मा आदि ने कहा कि छोटी-बड़ी गाड़ियां नाबालिग सड़कों पर दौड़ा रहे हैं. वैसी गाड़ियों के चालकों और उनके अभिभावकों पर कठोर कारवाई करें, ताकि आये दिन होने वाले अकाल मौतों पर अंकुश लगाया जा सके.

आवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है : ओपी प्रभारी

दोनों शवों का पंचनामा बनाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है. गाड़ी की खोजबीन जारी है. परिजनों द्वारा मिले आवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

– एसएन ईश्वर, ओपी प्रभारी, घोड़थंभाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version