Giridih News: पूजा पंडाल में जा घुसा अनियंत्रित बोलेरो, चार घायल

Giridih News: दो गंभीर रूप से घायल को धनबाद किया गया रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:12 AM

Giridih News: गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ में एक अनियंत्रित बोलेरो बिजली पोल में टक्कर मारते हुए सरस्वती पूजा पंडाल में जा घुसा. घटना में बालक समेत चार लोग घायल हो गये हैं, जिसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है, उनका धनबाद के असर्फी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि सेरुआ निवासी 13 वर्षीय पीयूष कुमार(पिता विनोद यादव), 18 वर्षीय कुंदन कुमार( पिता अशोक यादव) समेत कुछ अन्य युवकों ने मिलकर सरस्वती पूजा का आयोजन किया था. पूजा संपन्न होने के बाद कुछ अन्य युवकों के साथ सभी पंडाल के बाहर सो गये. सोमवार-मंगलवार की रात करीब एक बजे एक अनियंत्रित बोलेरो बिजली के पोल में टक्कर मारते हुए पूजा पंडाल में घुस गया. पंडाल के बाहर सो रहे पीयूष कुमार और कुंदन कुमार समेत चाल लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाद में सभी को आनन-फानन में गावां अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना में घटना में पंडाल क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि वाहन का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version