15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी आर्थिक नीति के कारण देश में बढ़ी बेरोजगारी : धर्म प्रकाश

अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ गिरिडीह में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर बुधवार को एलआइसी परिसर में कार्यक्रम किया.

गिरिडीह. अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ गिरिडीह में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर बुधवार को एलआइसी परिसर में कार्यक्रम किया. नेतृत्व मंडलीय संयुक्त सचिव धर्म प्रकाश तथा अध्यक्षता संजय शर्मा ने किया. इसमें अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के अलावा बैंक यूनियन, झारखंड कोल इंप्लाइज फेडरेशन, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने भाग लिया. शुरुआत शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर हुई. संबोधित करते हुए धर्म प्रकाश ने कहा कि प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस श्रमिक वर्ग के संघर्षों और समाज में योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. कहा कि उदारीकरण व वैश्वीकरण नीतियों के लागू होने के कारण इस अधिकार को छीना जा रहा है. विभिन्न संस्थानों में निविदा पर बहाली की जा रही है, जहां मजदूर वर्ग का आर्थिक व शारीरिक शोषण किया जा रहा है. पूंजीवादी नीतियों के तहत देश के महत्वपूर्ण संस्थानों को कॉर्पोरेट के हाथों बेचा जा रहा है. इससे स्थायी रोजगार में काफी कमी आयी है. देश के 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर कॉरपोरेट को लाभ पहुंचाने की नीयत से चार श्रम कोड बनाया गया, जो श्रमिक के हितों के प्रतिकूल है. सहायक सचिव अनुराग मुर्मू ने कहा कि आज फिर से दुनिया के मजदूरों को एक होने की जरूरत है. श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध जरूरी है.बीएसएसआर यूनियन के मृदुल कांति दास, अराजपत्रित कर्मचारी संघ के कृष्ण, एलआइसी पेंशनर्स एसोसिएशन के मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने भी संबोधित किया. मौके पर विजय कुमार, उमानाथ झा, डेनियल मरांडी, राजेश उपाध्याय, कुमकुम बाला वर्मा, श्वेता,अंशु सिंघानिया, श्वेता कुमारी, विनय कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार, बिरसा मुंडा, प्रवीण हांसदा, अनिल वर्मा, नीतीश गुप्ता, गौरव सिंह, देवनाथ दास, कुलजीत कुमार रवि, नीरज सिंह, प्रभात शर्मा, माहेश्वरी वर्मा, अभय कुमार, प्रदीप कुमार, संजय शर्मा, प्रज्ञा आनंद, सबा परवीन, सुकृति बर्मन, प्रदीप प्रसाद, पंकज कुमार, घनश्याम साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें