Giridih News :संयुक्त किसान मोर्चा का विरोध मार्च 23 को

Giridih News :एमएसपी की मांग तथा केंद्र सरकार के किसान विरोधी रवैये के खिलाफ अनशनकारी किसान नेताओं की हालत लगातार खराब हो रही है. ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा ने 23 दिसंबर को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 10:29 PM

किसानों के साथ अन्याय कर रही है केंद्र सरकार : राजकुमार यादव

केंद्र सरकार की वादाखिलाफी से किसान आक्रोशित : राजेश यादव

एमएसपी की मांग तथा केंद्र सरकार के किसान विरोधी रवैये के खिलाफ अनशनकारी किसान नेताओं की हालत लगातार खराब हो रही है. ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा ने 23 दिसंबर को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. गिरिडीह में भी इसे सफल बनाया जायेगा. उक्त बातें माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के झारखंड प्रदेश महासचिव राजकुमार यादव ने शनिवार को गिरिडीह में पत्रकारों से कही. उन्होंने किसानों सहित आम जनता से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. वहीं, फॉरवर्ड ब्लॉक नेता सह ऑल इंडिया अग्रगामी किसान सभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों से लगातार वादाखिलाफी की है. किसान घाटे में रहकर खेती करने को विवश हैं. अधिकांश किसान ऋण के बोझ तले दबे हैं. सरकार एमएसपी कानून नहीं बनाकर किसानों के साथ अन्याय कर रही है. नेताद्वय ने कहा कि इन्हीं मुद्दों सहित शहीद किसानों के परिवारों की अवहेलना को लेकर पिछले 25-26 दिनों से किसान नेता अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं. आंदोलनकारी किसानों के समर्थन तथा किसानों के लिए एमएसपी कानून बनाने को लेकर 23 को देशव्यापी जिलास्तरीय विरोध प्रदर्शन आयोजित हो रहा है. कहा कि गिरिडीह जिला मुख्यालय में भी इसे सफल बनाया जायेगा. उन्होंने लोगों से 23 दिसंबर को गिरिडीह में आहूत कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version