Giridih News: बंद कमरे में कांग्रेस पर्यवेक्षक टिकट के दावेदारों से कर रहे थे मुलाकात, बाहर आपस में भिड़ गए कार्यकर्ता
Giridih News: एक ओर जहां जिला पर्यवेक्षक बंद कमरे में प्रखंड अध्यक्षों, प्रखंड पर्यवेक्षकों एवं टिकट के दावेदारों से मुलाकात कर रहे थे, वहीं बाहर में गिरिडीह और जमुआ के कुछेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच समर्थन और विरोध की बात पर आपसी विवाद हो गया. हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक सुल्तान अहमद की मौजूदगी के दौरान कांग्रेसियों कार्यकर्ताओं के बीच आपसी विवाद में हंगामा हुआ. एक ओर जहां जिला पर्यवेक्षक बंद कमरे में प्रखंड अध्यक्षों, प्रखंड पर्यवेक्षकों एवं टिकट के दावेदारों से मुलाकात कर रहे थे, वहीं बाहर में गिरिडीह और जमुआ के कुछेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच समर्थन और विरोध की बात पर आपसी विवाद हो गया. हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिला पर्यवेक्षक सुल्तान अहमद जिला कार्यालय पहुंचें और प्रखंड अध्यक्षों व प्रखंड पर्यवेक्षकों से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के नामों की लिस्ट को बंद लिफाफे में प्राप्त कर रहे थे. यह प्रक्रिया बंद कमरे में चल रही थी. कमरे के बाहर कई कांग्रेसी बैठे हुए थे. इसी बीच गिरिडीह एक कार्यकर्ता किसी दावेदार के समर्थन में अपनी बातों को कह रहे थे. वहीं पर मौजूद जमुआ प्रखंड के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने उसकी बात का विरोध करते हुए संबंधित कार्यकर्ता के कांग्रेसी होने पर ही सवाल उठा दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू तू-मैं मैं शुरू हो गयी. फिर क्या था कुछ देर के लिए हंगामा हुआ. बताया जाता है कि दोनों कार्यकर्ता जमुआ विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग दावेदारों के समर्थक हैं. बाद में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.
हर प्रखंड से विस चुनाव लड़ने वाले पांच-पांच दावेदारों की सूची बंद लिफाफे में पर्यवेक्षक को किया सुपूर्द
कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक सुल्तान अहमद मंगलवार को जिला कार्यालय पहुंचें. इस मौके पर उन्होंने जिला पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्षों एवं प्रखंड पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. उन्होंने प्रदेश के निर्देश से सभी को अवगत कराया. साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों की सूची मांगी. कहा गया कि इस सूची को कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व को सौंप दिया जायेगा. इसके बाद एक बंद कमरे में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड पर्यवेक्षक ने हरेक प्रखंड से पांच-पांच दावेदारों की सूची बंद लिफाफे में पर्यवेक्षक को सौंपा. इस दौरान गिरिडीह, गांडेय, जमुआ, डुमरी, धनवार व बगोदर विस क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों के नामों को दिया गया है. इसी कड़ी में श्री अहमद ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से मुलाकात की और उनकी बातों को सुना. उन्होंने कहा कि सभी के भावनाओं से प्रदेश नेतृत्व को अवगत करा दिया जायेगा. जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि दावेदारों से प्राप्त आवेदन के आलोक में कार्यकर्ताओं के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ राय मशविरा कर प्रखंड कमेटी ने लिस्ट सौंपा है. अब आगे जो निर्णय होगा वह पार्टी नेतृत्व तय करेगी.
ये थे मौजूद :
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, मदनलाल विश्वकर्मा, मंजू कुमारी, ऋषिकेश मिश्रा, रघुनंदन सिंह, माजो राय, चंद्रशेखर सिंह, राजेश तुरी, मो. शमीम, बरूण सिंह, निरंजन राय, दीपक पाठक, दीपक माहेश्वरी, अशोक मंडल, नकुल सिंह, विमल सिंह, धोकल दास, राम नारायण दास, नरेश पाठक, महेश भगत ,अशोक विश्वकर्मा, सद्दाम हुसैन, पोरेश मित्रा, राजेंद्र नारायण देव, सुरेंद्र सिंह, मार्कुब आलम, अहमद राजा नूरी, जुनेद आलम, निजामुद्दीन, यश सिन्हा सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष व सभी प्रखंड पर्यवेक्षक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है