बूथों के समायोजन बैठक में हंगामा, भाजपा सदस्य धरना पर बैठे

विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक में भाजपा के प्रतिनिधि सीओ के कार्यों पर असंतुष्टि जताते हुए हंगामा करने लगे और विरोध में प्रखंड मुख्यालय के गेट के पास धरना पर बैठ गये.

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 11:47 PM

विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत बूथों के समायोजन को लेकर गुरुवार को राजनीतिक दलों की बैठक बुलायी गयी. अध्यक्षता सीओ गुलजार अंजुम ने की. बैठक में पहुंचते ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व सीओ के बीच तू-तू,मैं-मैं होने लगी. भाजपा के प्रतिनिधि सीओ के कार्यों पर असंतुष्टि जताते हुए हंगामा करने लगे और विरोध में प्रखंड मुख्यालय के गेट के पास धरना पर बैठ गये. जानकारी के मुताबिक डुमरडीहा पंचायत में तीन बूथों का समायोजन किया था. इसको लेकर स्थानीय मुखिया संतोष साव बैठक में आपत्ति दर्ज करायी. सीओ ने श्री साव को कार्यालय से बाहर जाने के लिए कहा. इस बात से भाजपा के प्रतिनिधि भड़क गये और कार्यालय से निकलकर ब्लॉक के बाहर गेट पर धरना पर बैठ गये औ्र सीओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जानकारी के अनुसार सीओ ने प्रखंड क्षेत्र की बूथ संख्या 206, 218, 233, 250, 251, 254, 257, 258, 326, 350, 366, 386, 392, 395 के समायोजन का फाइनल लिस्ट बनाया था. इस पर आपत्ति को लेकर सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलायी थी. भाजपा के प्रतिनिधियों का आरोप आरोप है कि एक-दो बूथ छोड़कर अन्य बूथों के भवनों की स्थिति ठीक है. बावजूद सीओ एक राजनीतिक दल के हित में बूथ को इधर से उधर कर रहे हैं. भाजपा नेता पवन साव, उदय सिंह, जयप्रकाश साहा, सेलेजा सिंह, राजेंद्र यादव, अशोक राय, अजीत रजक,उत्तम गुप्ता, मंटु कुमार पंकज आदि सीओ पर कई गंभीर आरोप लगाया. कहा कि काम कराने आने वालों से अमर्यादित व्यवहार करते हैं और कार्यालय से बाहर निकाल देते हैं. लोगों का कोई काम समय पर नहीं हो रहा है. इससे जनता में काफी आक्रोश है.

क्या कहते हैं सीओ

सीओ गुलाजर अंजुम से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि उन्होंने बूथ समायोजन को लेकर राजनीतिक दलों के स्थानीय अध्यक्ष व सचिव बुलाया था. डुमरडीहा मुखिया को नहीं बुलाया था. जब वह कार्यालय पहुंचे तो उन्हें मैं विश्वास दिलाया कि आपके पंचायत में पुनः बैठक करेंगे. बूथों पर बिजली-पानी आदि की सुविधा होगी तो नहीं बदला जायेगा. कहा कि जिन 14 बूथ के समायोजन का लिस्ट बनाया है, वहां पानी- बिजली की व्यवस्था नहीं है.

बीडीओ व सीओ ने किया बूथों का निरीक्षण

बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन ने प्रखंड स्थित पिहरा, खरसान समेत कई पंचायतों में जाकर बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि विगत दिनों विभिन्न दलों के राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बैठक में कुछ बूथों के हेरफेर करने का सुझाव मिला था. इसी क्रम में नए बूथों की जांच व स्थल पर जाकर मतदाताओं से भी विचार-विमर्श किया गया है. मतदाताओं के सुविधा अनुसार बूथ के चयन को ले स्थल का निरीक्षण किया गया है. मौके पर बीपीआरओ संजय कुमार, अनिल कुमार, सीआरपी अजय पंडित समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version