29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंस की बैठक में मनरेगा व शिक्षा विभाग की मनमानी पर हंगामा

सोमवार को गांडेय प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख राजकुमार पाठक व संचालन बीडीओ निसात अंजुम ने की.

मनरेगा में हो रही गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने की जरुरत : प्रमुख

गांडेय.

सोमवार को गांडेय प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख राजकुमार पाठक व संचालन बीडीओ निसात अंजुम ने की. बैठक में मनरेगा, पशुपालन, कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, आपूर्ति, भवन निर्माण, विशेष प्रमंडल, कृषि ,अंचल समेत सभी विभाग की क्रमवार समीक्षा की गयी. इसके साथ ही पिछली बैठक में प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये.इस दौरान प्रमुख राजकुमार पाठक ने मनरेगा व नल-जल योजना में गड़बड़ी का मामला उठाते हुए कहा कि कुछ पंचायतों में धड़ल्ले से जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है. क्षेत्र के मजदूर पलायन कर रहे हैं. ठेकेदार व बिचौलिया डिमांड पर डिमांड कर रहे हैं. कहा कि नल-जल योजना में भी संवेदक मनमानी कर रहे हैं. इसके अलावा किसी भी पंचायत में लोगों को समुचित पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मनरेगा व जल नल योजना में हो रही गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने की जरुरत है. विधायक प्रतिनिधि भैरो वर्मा ने अबुआ आवास के चयन में पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता, मनरेगा कर्मियों द्वारा बिरसा सिंचाई कूप के निर्माण में गति लाने, पशुधन योजना में निर्धारित व्यापारी द्वारा उंचे दर पर पशुओं की बिक्री पर रोक लगाने का प्रस्ताव रखा. पंसस मोहन हाजरा ने दुलहडीह विद्यालय में दो साल से बंद एमडीएम का मामला उठाते हुए कहा कि विद्यालय में दो साल से एमडीएम बंद है,कई बार विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन कोई पहल नहीं हुई है.उन्होंने पशुपालन विभाग से आवंटित पशु की खरीद में मनमानी का आरोप लगाते हुए स्वतंत्र व्यापारी से पशुओं की खरीद का प्रस्ताव रखा. बैठक में आदर्श मध्य विद्यालय गांडेय में शेक्षणिक स्थिति व बदहाल व्यवस्था पर सवाल उठाया गया. वहीं कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया में गड़बड़ी का मामला भी उठा. वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय गांडेय में प्रखंड मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दुर डोकीडीह के छात्र छात्राओं का नामांकन नहीं किये जाने पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण का प्रस्ताव लिया गया. सीओ मनोज कुमार, उप प्रमुख किशोर मुर्मू, सांसद प्ररतिनिधि रघुनाथ यादव, बीपीओ मनोज मुर्मू, मनीषा टुडू, सीएचसी प्रभारी डा. अबु कासिफ हसन, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डा. बेबी प्रभा, डा. सुनील कुमार, मुखिया मो. अकबर, पंसस भोला मंडल, शंकर सिंह, मो. मुख़्तार, मो. समसुल, मो. कुतुबुद्दीन, गुलाब मंडल, रजनीश कुमार, अभिषेक सिन्हा समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें