लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ बीस सूत्री की बैठक में हंगामा
गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित बीस सूत्री की बैठक हो-हल्ला के बीच संपन्न हुई. बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा की गई.
गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित बीस सूत्री की बैठक हो-हल्ला के बीच संपन्न हुई. बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा की गई. बैठक में पूर्व में लिए गए प्रस्तावों पर अमल नहीं होने पर कड़ी आपत्ति जताई गई. बैठक में थानेदार, जेई आदि की उपस्थिति नहीं होने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी. बैठक में मनरेगा और 15वें वित्त योजना की बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के द्वारा जांच करने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में सभी पंचायत भवन नियमित खोलने और रोजगार सेवक, पंचायत सेवक की शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया गया. बैठक में पंचायत भवन में योजनाओं का रिकार्ड न रखकर आवास ले जाने पर आपत्ति विरोध किया गया.
निजी घर में विधायक फंड का चापानल कराने का आरोप
बैठक में विधायक फंड से 70 प्रतिशत चापाकल निजी घर में देने का आरोप लगाते हुए जेई से जवाब तलब किया गया. इसपर जेई ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. वहीं चापाकल मरम्मत में खानापूर्ति करने का आरोप लगाया. बैठक में गदर हरिजन टोला मध्य विद्यालय में विद्या वाहिनी के खाते से अध्यक्ष द्वारा 3 लाख 51 हजार की निकासी कर लिए जाने के मामले में बीईईओ से सवाल जवाब किया गया. इसपर बीईईओ ने कहा कि प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है, कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं शत प्रतिशत सरकारी विद्यालय में एमडीएम और अतिरिक्त पोषाहार का बच्चों के बीच वितरण नहीं होने पर कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में जेई की उपस्थिति नहीं होने व लचर बिजली के खिलाफ जमकर हंगामा हुआ. वहीं गदर पावर ग्रिड के ट्रांसमिशन का वन विभाग की ओर से एनओसी नहीं मिलने पर सवाल जवाब किया गया. इसपर वन विभाग की ओर जल्द ही एनओसी मिल जाने की बात कही गई. मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष शक्ति रविदास, मरगूब आलम, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, विनोद मिष्टकार, रंधीर चौधरी, सोनू कुमार, एजाज अहमद, नंदू सिन्हा समेत कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है