Vande Bharat News: पारसनाथ में रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को चंद्र प्रकाश चौधरी दिखाएंगे हरी झंडी
Vande Bharat News: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 2 सितंबर से पारसनाथ स्टेशन पर भी रुकेगी. रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को चंद्र प्रकाश चौधरी हरी झंडी दिखाएंगे.
Table of Contents
Vande Bharat News: गिरिडीह जिले के मधुबन स्थित जैनियों के सबसे बड़े तीर्थस्थलों में एक और आदिवासियों के मरांग बुरु पारसनाथ जाने वालों के लिए खुशखबरी है. यहां आने वाले लोगों को देश की सबसे तेज और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है.
चंद्र प्रकाश चौधरी कल वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
जी हां, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब पारसनाथ स्टेशन पर भी रुकेगी. सोमवार (2 सितंबर 2024) को सुबह साढ़े सात बजे गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पारसनाथ स्टेशन पर रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पारसनाथ स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह जानकारी धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने दी है.
2 सितंबर से पारसनाथ स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
ट्रेन संख्या 20887/20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का पारसनाथ स्टेशन पर 2 सितंबर से ठहराव होगा. रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का पारसनाथ स्टेशन पर आगमन सुबह 7:55 बजे होगा. यह ट्रेन यहां से 7:57 बजे प्रस्थान करेगी.
वाराणसी से रात को 8:50 बजे पारसनाथ पहुंचेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
वहीं, वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पारसनाथ स्टेशन पर आगमन रात को 8:50 बजे होगा एवं यहां से यह ट्रेन रात के 8:52 बजे प्रस्थान करेगी. गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी 2 सितंबर को पारसनाथ स्टेशन पर रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के ठहराव का उदघाटन करेंगे.
सांसद सीपी चौधरी और लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने लिखी थी चिट्ठी
गिरिडीह लोकसभा के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और झारखंड के भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखी थी. इसमें मांग की गई थी कि रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पारसनाथ स्टेशन पर दिया जाए. सांसदों की मांग पर रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी.
Also Read
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद्द, मुंबई मेल, आजाद हिंद समेत 4 के रूट डायवर्ट
झारखंड और ओडिशा के लिए खुशखबरी, 3 नयी रेल लाइन परियोजना से विकास को मिलेगी रफ्तार