गिरिडीह में वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के पेंट्रो से निकली चिनगारी, बड़ा हादसा टला, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Varanasi Ranchi Vande Bharat Express: झारखंड के गिरिडीह में वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के पेंट्रो से सोमवार की रात चिनगारी निकली. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. करीब 15 मिनट बाद इस पर नियंत्रण पाया गया.

By Guru Swarup Mishra | April 8, 2024 10:23 PM
an image

Varanasi Ranchi Vande Bharat Express: सरिया (गिरिडीह), लक्ष्मी नारायण पांडेय: वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे गिरिडीह के सरिया में बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, यह ट्रेन अपनी रफ्तार से जा रही थी. इसी बीच हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के नजदीक इंजन के पेंट्रो से आग की चिनगारी निकलने लगी. विस्फोट की आवाजें भी आईं. इसके बाद चालक को इसका एहसास हुआ और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए स्टेशन पर ट्रेन रोक दी. इस बीच यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. करीब 15 मिनट के बाद निकलती चिनगारी पर नियंत्रण पाया गया. तब लोगों को राहत मिली. स्टेशन अधीक्षक एसएन भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि ट्रेन को तत्काल ठीक कर गोमो स्टेशन भेजा गया है, जहां इंजीनियर्स की टीम से पूरी तरह जांच कर ठीक किया जाएगा.

15 मिनट के बाद चिनगारी पर नियंत्रण
वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में कुछ अनहोनी सोच कर ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग ट्रेन के डिब्बे से प्लेटफॉर्म पर उतर आए. मूसलाधार वर्षा के बीच सभी यात्री भींगते हुए एक जगह जमा हो गए. जानकारी मिलते ही स्टेशन के अधिकारी, आरपीएफ स्टाफ और संबंधित विभाग के कर्मचारी पहुंचे. इसे ठीक करने में जुट गए. लगभग 15 मिनट के बाद निकलती चिनगारी पर नियंत्रण पाया गया. तब लोगों को राहत मिली.

इंजीनियर्स की टीम करेगी जांच
दरअसल पेंट्रो ट्रेन के इंजन का ऊपरी हिस्सा है, जिसके 25 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने के बाद ट्रेन का परिचालन हो पाता है. लगभग 8:32 बजे यह ट्रेन हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में रुकी और 8:47 बजे रात्रि रवाना किया गया. इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक एस एन भट्टाचार्य ने बताया कि ट्रेन को तत्काल ठीक कर गोमो स्टेशन भेजा गया है, जहां इंजीनियर्स की टीम से पूरी तरह जांच कर ठीक किया जाएगा.

ALSO READ: Vande Bharat Express: बोकारो से पहले दिन 109 यात्रियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस से किया सफर, चेहरे पर दिखा उत्साह

Exit mobile version