Loading election data...

मतदाता जागरूकता को ले विभिन्न विद्यालयों ने निकाली रैली

एसडीएम शहजाद परवेज के निर्देश पर गुरुवार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:21 PM

डुमरी. एसडीएम शहजाद परवेज के निर्देश पर गुरुवार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. पीएनडी जैन उच्च विद्यालय इसरी, भगत मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय तुरी टोला, बेसिक स्कूल आदि सहित अन्य विद्यालयों के छात्र अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ रैली निकालकर नगर भ्रमण किया. बच्चे पहले मतदान, फिर जलपान, छोड़ो सारे काम, पहले करो मतदान का नारा लगा रहे थे. पीएनडी जैन उवि से निकली रैली पारसनाथ रेलवे स्टेशन, अहिंसा चौक, शिवाजी नगर, तुरी टोला होते हुए हटियांटाड़ इसरी बाजार पहुंची. यहां सभी विद्यालय के बच्चे जमा हुए. एसडीएम और बीडीओ अन्वेषा ओना ने बच्चों से अपने माता पिता, संबंधियों, पड़ोसियों को मतदान करने के लिए प्ररित करने की बात कही. मौके पर सीओ शशिभूषण वर्मा, बीइओ जयकुमार तिवारी, अजीत माथुर, अधिवक्ता अशोक कुमार जैन, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील जैन, संगीता जैन, प्रमोद यादव, डाॅ श्याम सिंह, देवेश कुमार देव, मधु सिंह, रश्मि सिन्हा, रीता कुमारी, सुनीता कुमारी, गुरुगोविंद हांसदा, अनिता जैन, सुषमा कुमारी, सुबुही शबनम, रजत जैन, रूपलाल मंडल, सुब्रत सामंत, दयानंद कुमार, डाॅ विवेक जैन, वैभव रानी, संजीव जैन, रवि कुमार, एतवारी महतो, रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. इधर, राजकीय बुनियादी विद्यालय के विद्यार्थियों ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली विद्यालय परिसर से निकलकर आसपास क्षेत्रों का भ्रमण किया. विद्यार्थियों ने मतदाताओं से 25 मई को गिरिडीह लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया. रैली में छात्र मतदाता जागरूकता से संबंधित तख्तियां लेकर चल रहे थे. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवाकर कुमार ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिवार ने मतदाता जागरूकता रैली निकीली. इसमें स्कूल के सभी शिक्षक व बच्चे शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version