24 वर्षों से हो रही है देवरी थाना मोड़ में वासंतिक नवरात्र
देवरी थाना मोड़ स्थित सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर में 24 वर्षों से वासंतिक नवरात्र आयोजित किया जा रहा है.
देवरी. देवरी थाना मोड़ स्थित सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर में 24 वर्षों से वासंतिक नवरात्र आयोजित किया जा रहा है. वर्ष 1998 में घसकरीडीह, पचंबा, मंझलाडीह, हरिरायडीह घोसे, गंधिया व मलडीहा के ग्रामीणों ने कमेटी गठित कर चैती दुर्गापूजा शुरू की. तब से यहां आयोजन अनवरत जारी है.
आस्था का प्रतीक है दुर्गा मंदिर : थाना मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर के प्रति यहां ग्रामीणों में गहरी श्रद्धा है. महानवमी व विजयादशमी के अवसर पर पूजा-अर्चना करने व मन्नत मांगने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु मां की प्रतिमा की साज-सज्जा (डाक) का खर्च वहन करते हैं. इस वर्ष देवरी के सच्चिदानंद शर्मा डाक का खर्च वहन करते हैं.