बंजर जमीन में लहलहा रही सब्जी, करीब 30 लोगों रोजगार दे रहा बगोदर का युवा

बगोदर में कई सालों से बंजर पड़ी जमीन पर इन दिनों हरी-भरी फसलें लहलहा रही हैं. गांव के ही एक युवा ने जोश, मेहनत और नयी सोच के साथ खेती में सफलता का मुकाम हासिल किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 11:28 PM

बंजर जमीन में लहलहा रही सब्जी, करीब 30 लोगों रोजगार दे रहा बगोदर का युवा

बीकॉम आनर्स करने के बाद नौकरी नहीं मिली, तो खेती करने का लिया निर्णय

रामानंद सिंह, बगोदर.

बगोदर में कई सालों से बंजर पड़ी जमीन पर इन दिनों हरी-भरी फसलें लहलहा रही हैं. गांव के ही एक युवा ने जोश, मेहनत और नयी सोच के साथ खेती में सफलता का मुकाम हासिल किया है. बता दें कि बगोदर के ग्राम कांदूटोला निवासी पिंकू कुमार ने किराये पर जमीन ले सब्जियों की खेती करते हुए ना केवल अपने लिए रोजगार का सृजन किया बल्कि वे अपनी पहल से करीब 30 और लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं. बगोदर के ग्राम कांदूटोला के पिंकू कुमार ने बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई की. काफी प्रयास के बाद भी नौकरी हाथ नहीं लगी तो उन्होंने खेती करने का निर्णय लिया. इसके लिए उनके पास खुद की जमीन नहीं थी. उन्होंने पड़ोसियों की जमीन को किराये पर लेकर सब्जियों की खेती शुरू की. वर्तमान में पिंकू उत्तर वाहिनी जमुनिया नदी के नजदीक कई सालों बंजर पड़ी 10 एकड़ जमीन में टमाटर, बैगन, गोभी के साथ ही अन्य जेठुआ फसलों की खेती कर रहे हैं. इसके साथ ही वे आसपास के युवाओं के बीच एक मिसाल के तौर पर भी उभरकर सामने आ रहे हैं.

खेती की तकनीक देखने आते हैं आसपास के किसान

पिंकू कुमार ने बताया कि हर दिन करीब 30 मजदूर हमारे खेतों में काम कर रहे हैं जिन्हें दैनिक मजदूरी बाजार मूल्य से ₹50 ज्यादा हम देते हैं. आसपास के किसान यहां पर खेती की तकनीक और सफलता को अपनी आखों से देखने और समझने के लिए आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version