आम लेकर जा रही वाहन पलटा, ग्रामीणों ने लूटे आम
आम लेकर रांची जा रहा मालवाहक गुरुवार की रात बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच मुख्य मार्ग बनहती गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. तेज आवाज के साथ वाहन के पलटने से रात में सो रहे ग्रामीणों की नींद खुली तो वे घरों से बाहर निकलकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास आये.
आम लेकर रांची जा रहा मालवाहक गुरुवार की रात बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच मुख्य मार्ग बनहती गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. तेज आवाज के साथ वाहन के पलटने से रात में सो रहे ग्रामीणों की नींद खुली तो वे घरों से बाहर निकलकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास आये. इसके बाद बिखरे पड़े आम देखकर कई ग्रामीण उसे लूटने में जुट गए. देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और आम की कई कैरेट ले भागे. इधर जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद शेष आमों को बचाया जा सका. प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक और खलासी सुरक्षित बताए गए हैं. रात में ही दूसरे वाहन से आम को रांची भेजा गया. बताया जाता है कि गोड्डा जिले के महागामा से आम को लेकर मालवाहक जेएच 01 सीई 3994 रांची जा रहा था. रात के दो बजे के करीब बनहती गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है