गोड्डा लोस चुनाव : सीमांत इलाकों में हुई वाहन चेकिंग
गोड्डा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार की सुबह से शाम तक सीमावर्ती क्षेत्र कुसमाहा, बुधुडीह, मुरलीपहाड़ी आदि इलाकों में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
गांडेय. गोड्डा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार की सुबह से शाम तक सीमावर्ती क्षेत्र कुसमाहा, बुधुडीह, मुरलीपहाड़ी आदि इलाकों में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान गांडेय पुलिस ने कुसमाहा के पास दोपहिया-चार पहिया व अन्य वाहनों की डिक्की आदि की जांच की. भदवा-बेलाटांड़ के पास अहिल्यापुर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी के निर्देश के आलोक में वाहन जांच की जा रही है. मौके पर पुलिस पदाधिकारी व कई जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है