Giridih News: विस अध्यक्ष ने समाहरणालय परिसर में किया पौधरोपण
Giridih News: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो शनिवार को गिरिडीह पहुंचे. उनके आगमन पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. साथ ही परिसदन भवन में जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष श्री महतो ने समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पौधारोपण कर युवाओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के अनुपालन के लिए प्रोत्साहित किया.
विधानसभा अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि एक महीने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उचित अनुपालन समेत हेलमेट के उपयोग, सीट बेल्ट आदि के संबंध में जानकारी दी जा रही है. साथ ही साथ एलइडी जागरूकता वैन के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. लोग सड़क सुरक्षा और यातायात संबंधी नियमों का पालन करें. कहा कि सुनहरे व सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है.
डीसी ने की ज्यादा से ज्यादा पौधरापण करने की अपील
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के संबंध में बताया जा रहा है और उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. डीसी ने प्रकृति संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने का अनुरोध किया.
कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत भी पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से बड़े पैमाने पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है. साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा अन्य सरकारी स्थानों पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है ताकि इस अभियान को सफलता पूर्वक संचालित कराया जा सके.इस दौरान डीसी ने सभी से अनुरोध किया कि पर्यावरण संरक्षण से ही हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित पर्यावरण के साथ एक बेहतर भविष्य प्रदान कर सकते हैं. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत जिला प्रशासन अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है