21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में किया जायेगा ग्राम रक्षा दल का गठन

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को ग्राम रक्षा दल की बैठक बनियाडीह में हुई. इस बैठक में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों से बात की गई. साथ ही क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली गई. वहीं क्षेत्र में विधि-व्यवस्था में संधारण के लिए इन्हें प्रेरित किया गया.

गिरिडीह.

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को ग्राम रक्षा दल की बैठक बनियाडीह में हुई. इस बैठक में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों से बात की गई. साथ ही क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली गई. वहीं क्षेत्र में विधि-व्यवस्था में संधारण के लिए इन्हें प्रेरित किया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर महतो को आवश्यक निर्देश दिया गया. बताया गया कि क्षेत्र में ग्राम रक्षा दल का गठन करें. इन्हें उचित सुविधा भी प्रदान की जायेगी. एसपी श्री शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लगभग 100 लोगों की संख्या से ग्राम रक्षा दल का विधिवत गठन करते हुए उनसे विधि-व्यवस्था के संधारण में सहयोग लिया जायेगा. इन सभी को परिचय पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. एसपी श्री शर्मा ने कहा कि ग्राम रक्षा दल मुफस्सिल पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेगी. पर्व-त्योहारों में सामुदायिक पुलिसिंग पर बल दिया. ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को सक्रिय रहने को कहा गया. बैठक के अलावा एसपी ने बनियाडीह शिव मंदिर प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया. इस दौरान सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह, पुअनि सत्येंद्र कुमार पाल, स्थानीय दिनेश यादव, राजेश कुमार, संतोष यादव, चंद्रकांत सिंह, सुनील गिरि, राजू दास, विभूति भूषण, महेश यादव, दिनेश सिंह, दिलीप पासवान समेत कई लोग मौजूद थे. यहां के बाद एसपी श्री शर्मा कबरीबाद माइंस पहुंचें और तमाम स्थितियों का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें