Loading election data...

ग्रामीणों ने डीलर पर लगाया मनमानी का आरोप, की शिकायत

बगोदर प्रखंड की बेको पूर्वी पंचायत के डीलर चेतलाल रजक पर राशन वितरण में मनमानी किये जाने का आरोप लगाते हुए कार्डधारियों ने मोर्चा खोल दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 1:32 AM

बगोदर.

बगोदर प्रखंड की बेको पूर्वी पंचायत के डीलर चेतलाल रजक पर राशन वितरण में मनमानी किये जाने का आरोप लगाते हुए कार्डधारियों ने मोर्चा खोल दिया है. कार्डधारियों ने शुक्रवार को बैठक की. कार्डधारियों ने कहा कि डीलर प्रत्येक माह राशन वितरण में मनमानी करता है. ई-पोस मशीन में उनसे जबरन अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिया जाता है. अभद्र व्यवहार और मारपीट करने की बात कही. कहा कि प्रतिदिन राशन देने के दौरान किसी न किसी कार्डधारी से विवाद होता रहता है. कहा कि दो मई को कार्डधारी पंकज कुमार के साथ मारपीट की गयी थी. इसके खिलाफ बीडीओ सह एमओ से शिकायत की गयी, लेकिन डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे डीलर का मनोबल बढ़ता जा रहा है. बैठक के बाद आक्रोशित कार्डधारियों ने डीलर के विरुद्ध नाराबाजी करते हुए उसे हटाने की मांग की. बैठक में पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी, कार्डधारी मुनिया देवी, गुड़िया देवी, मंजू देवी, यशोदा देवी, बुचुन देवी, अंजू देवी, उमा देवी, गुलाबी देवी, रिंकू देवी, नेमिया देवी, गंगिया देवी, चिंता देवी समेत अन्य मौजूद थे. बता दें कि डीलर की मनमानी के खिलाफ मुखिया तारा देवी ने भी 30 मई को बगोदर- सरिया अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है. शिकायत मिली है, होगी जांच : बीडीओ : बीडीओ सह एमओ अजय वर्मा ने कहा कि डीलर की मनमानी को लेकर शिकायत मिली है. मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version