लॉकडाउन पालन कराने ग्रामीण भी जुटे

बेंगाबाद : कोरोना संकट से बचाव को लेकर लॉकडाउन पालन कराने में ग्रामीण भी जुटे हुए हैं. बेंगाबाद पंचायत के मानसिंहडीह गांव के युवक बाहर से गांव आने-जाने वालों पर विशेष निगरानी रख रहे हैं. गांव से होकर जुड़ने वाली बेंगाबाद, बड़कीटांड़, फुरसोडीह, हरिजनटोला सहित अन्य मार्ग में बैरियर लगाकर पूरी तरह लॉक कर दिया […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2020 2:38 AM

बेंगाबाद : कोरोना संकट से बचाव को लेकर लॉकडाउन पालन कराने में ग्रामीण भी जुटे हुए हैं. बेंगाबाद पंचायत के मानसिंहडीह गांव के युवक बाहर से गांव आने-जाने वालों पर विशेष निगरानी रख रहे हैं. गांव से होकर जुड़ने वाली बेंगाबाद, बड़कीटांड़, फुरसोडीह, हरिजनटोला सहित अन्य मार्ग में बैरियर लगाकर पूरी तरह लॉक कर दिया है. गांव के युवक बजरंगी मंडल, पप्पू यादव, टेकलाल सिंह, विकास यादव, राजेश मंडल सहित अन्य ने बताया कि कोरोना संकट से बचाव के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सरकार और प्रशासन लोगों से अपील कर रहे हैं. इसके बाद भी कुछ लोग बेवजह घूमते रहते हैं.

बार-बार समझाने के बाद भी असर नहीं पड़ते देख यह निर्णय लिया गया है. कहा कि गांव को जोड़ने वाली सभी मार्ग में बैरियर लगा दिया गया है, ताकि लोग अनावश्यक इधर-उधर न घूमें. जरूरतमंदों को मदद की जाएगी. कहा कि बाहर से मजदूरी कर घर लौटे मजदूरों को भी इधर-उधर घूमने की बजाय घरों में रहें. युवकों की इस पहल की ग्रामीणों ने भी समर्थन किया है. कहा है कि जान है तो जहान है.

Next Article

Exit mobile version