कोरोना से जंग करते लोगों का हैंडवाश के लिए देसी जुगाड़
कोरोना से जंग में ग्रामीण भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं. बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल अडवारा पंचायत के बैजलाडीह के ग्रामीणों ने कोरोना से बचाव के लिए जुगाड़ का सहारा लिया है.
-
कोरोना से जंग करते लोगों का हैंडवाश के लिए देसी जुगाड़
-
आदिवासी बहुल अडवारा पंचायत के बैजलाडीह गांव के लोगों की जागरूकता
-
60 परिवारों ने अपनायी है देसी तकनीक
-
देसी जुगाड़ से हैंडवाश करती महिला
बगोदर : कोरोना से जंग में ग्रामीण भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं. बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल अडवारा पंचायत के बैजलाडीह के ग्रामीणों ने कोरोना से बचाव के लिए जुगाड़ का सहारा लिया है. स्वच्छता बनाये रखने के लिए पंचायत के 60 परिवारों ने हैंडवाश के लिए नया तरीका अपनाया है. कम लागत से और नयी देसी तकनीक से घरों में हैंडवाश के नियम का पालन किया जा रहा है. खाना खाने के पहले व परिवार के सभी सदस्यों को इसका पालन करने की अपील की गयी है.
लोगों को इस मुहिम से जोड़ने वाले वनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने बताया कि ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने के लिए हैंडवाश का इस तरह से तरीका बताया गया है, ताकि वे हर काम करते हुए अपने हाथों को कम पानी बर्बाद किये बेहतर तरीके से धोते रहें. वहीं इस दौरान गांव के ग्रामीणों को जागरूक किया जा सके. ऐसे बनायी हैंडवॉश यूनिट हैंडवाश यूनिट को ग्रामीणों ने आंगन के सुरक्षित स्थान पर बनाया है, जहां से पानी की समुचित निकासी हो. दोनों किनारे में बांस की लकड़ी लगाकर पांच लीटर के गैलन में पानी भरकर रखा जाता है. बगल में ही साबुन को लटका कर रखा जाता है और गैलन से एक पतली रस्सी निकालकर एक लकड़ी के सहारे नीचे रखा होता है कि लकड़ी को जैसे ही दबाया जाता है, पानी भरा गैलन झुक जाता है और फिर गैलन में बने छोटे से होल से पानी गिरता है. इसके साथ ही साबून से हाथ धोया जाता है.