जलमीनार से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा बूंद भर भी पानी

देवरी प्रखंड के हरियाडीह पंचायत अंतर्गत दुलाभिठा गांव में जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए जलमीनार को चालू कर गांव में बिछाए गए पाइपलाइन में पानी सप्लाई शुरू नहीं किए जाने की वजह से ग्रामीणों में निराशा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 11:29 PM

देवरी. देवरी प्रखंड के हरियाडीह पंचायत अंतर्गत दुलाभिठा गांव में जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए जलमीनार को चालू कर गांव में बिछाए गए पाइपलाइन में पानी सप्लाई शुरू नहीं किए जाने की वजह से ग्रामीणों में निराशा है. गांव निवासी ढेना हांसदा, छोटकी हेंब्रम, कामो तुरी, बाबूलाल तुरी, बिसप्त तुरी, बासुदेव तुरी, संतरवा देवी, कमली देवी, सुनील मरांडी आदि ने बताया की वर्ष 2023 के दिसंबर माह में गांव में बोरिंग कर जलमीनार लगाया गया, लेकिन अब-तक गांव में पानी सप्लाई शुरू नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि योजना में संवेदक ने बोरिंग की गहराई प्राक्कलन के अनुसार नहीं कराई. इस वजह से बोरिंग से पर्याप्त पानी नहीं निकल रहा है. इसी वजह से सप्लाई शुरू नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने जलमीनार के पास दूसरी बोरिंग करवाकर पानी सप्लाई शुरू करवाने की मांग की है. इधर झामुमो नेता पौलुश हांसदा ने अविलंब पानी सप्लाई शुरू करवाने की मांग की है. कहा कि तपती गर्मी में लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. वहीं संवेदक मनमानी रवैया अपना कर पानी सप्लाई शुरू नहीं करवा रहा है. इधर मामले की जानकारी को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता त्रिपुरारी कुमार को फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन जेई ने फोन नहीं उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version