अयोध्या रवाना हुए रामभक्त को ग्रामीणों ने दी विदाई
अखंड हिंदू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप योगी अपने पैतृक गांव ढाकोसारण से बुधवार को पैदल अयोध्या के लिए रवाना हुए.
खोरीमहुआ. अखंड हिंदू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप योगी अपने पैतृक गांव ढाकोसारण से बुधवार को पैदल अयोध्या के लिए रवाना हुए. ग्रामीणों ने उन्हों ने गाजे-बाजे के साथ जिला की सीमा तक विदाई दी. विदा होने से पहले प्रदीप गांव के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर व बजरंग बली मंदिर में पूजा अर्चना की. घोड़थंभा दुर्गा वर शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. ग्रामीण उन्हें छोड़ने गिरिडीह जिला के सीमा बरियारडीह तक आये. ग्रामीण जय श्रीराम का जयकारा लगा रहे थे. प्रदीप ने बताया कि वह कोडरमा, नवादा, पटना, देवरिया होते हुए गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर गुरु आदित्यनाथ योगी की पूजा व दर्शन करेंगे. इसके बाद वह अयोध्या स्थित रामलला दर्शन कर पदयात्रा समाप्त करेंगे. कहा वह सशक्त भारत, देशभक्ति और भारत को दुबारा विश्वगुरु बनाने, शांति व समाज में व्याप्त कुरीति दूर करने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वह सात सौ किमी यात्रा करेंगे. मौके पर ओपी प्रभारी विभूति देव, अंजना राणा, उसके पिता कैलाश शर्मा, नागेश्वर ठाकुर, पत्नी मालती देवी, मित्र अनिल पांडेय, आदित्य पांडेय, विजय मोदी, मदन विश्वकर्मा, आरवी पांडेय, रवि पंडित, नकुल विश्वकर्मा, अभय पांडेय, नयन पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है