Giridih News: विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को ले ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

ग्रामीणों के मुताबिक मंझिलाडीह मौजा के खाता संख्या 20, प्लॉट संख्या 471 व 427 रकबा 5.89 एकड़ परती भूमि गैर मजरूआ खाते की जमीन है. उक्त भूमि पर विद्यालय भवन, आंगनबाड़ी केंद्र का भवन, सरकारी पोखर, कुंआ, खेल मैदान, राहु बाबा पूजा स्थल अवस्थित है. गांव के लोग पूर्व से इस भूमि का उपयोग सामूहिक गोचर व घूमने-फिरने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति गलत कागजात के आधार पर और पदाधिकारियों की मिलीभगत से जमाबंदी करवाकर जमीन पर कब्जा जमा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:44 PM
an image

देवरी प्रखंड के ढेंगाडीह पंचायत के मंझिलाडीह गांव के ग्रामीणों ने गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझिलाडीह (कन्या) की भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किए जाने से नाराज होकर आंदोलन व चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है. गांव के तालेश्वर पांडेय, सरयू राम, कपिलदेव सिंह, अयोध्या राय, मिथिलेश तुरी, हीरो तुरी, सुधीर राय, नारायण तुरी, परमेश्वर मालाकार, पोखन तुरी, गणपत तुरी, रामदेव पासवान, कार्तिक रविदास, गिरजा देवी, रुक्मणि देवी, द्रोपदी देवी, अष्टमा देवी, गिरीश सिंह, विजय महथा, अयोध्या पासवान, दिगंबर तुरी, नीतीश कुमार पासवान, मीणा देवी आदि ने कहा कि यदि समय रहते अधिकारी गंभीर नहीं हुए तो गांव के लोग इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान नही करेंगे. आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति गलत कागजात के आधार पर और पदाधिकारियों की मिलीभगत से जमाबंदी करवाकर जमीन पर कब्जा जमा रहा है. इस मामले को लेकर लगातार यहां के लोगों लोग संबे समय से आवेदन देकर पदाधिकारियों को अवगत करवा कर जमाबंदी को रद्द करवाने की गुहार लगा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में अधिकारियों की ओर से पहल नहीं किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version