श्मशान घाट रास्ते पर दी गयी दीवार को ग्रामीणों ने तोड़ा

बगोदर प्रखंड के पांकीटांड़ में श्मशान घाट जाने वाले रास्ते को बंद किये जाने पर शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीण महिला- पुरुषों चाहरदीवारी तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:38 PM

बगोदर. बगोदर प्रखंड के पांकीटांड़ में श्मशान घाट जाने वाले रास्ते को बंद किये जाने पर शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीण महिला- पुरुषों चाहरदीवारी तोड़ दिया. नेतृत्व जेबीकेएसएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख शाहिद कर रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि एक पखवारा पूर्व उक्त रास्ते को घेराबंदी की गयी थी. इसकी जानकारी प्रशासन को दी गयी थी. इसके बाद कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चहारदीवारी तोड़ दी. ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि पूर्वजों के समय से ही श्मशान घाट जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग किया जाता रहा है. लेकिन, भूमाफियाओं ने उक्त रास्ते को घेर कर दीवार दे दी थी. इससे शव ले जाने में लोगों को दीवार फांद कर जाना पड़ता था. प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो ग्रामीणों ने चहारदीवारी तोड़कर पुनः रास्ता बनाया गया. महिलाओं का कहना था कि इस रास्ते से नदी, घाट, पर्व-त्योहार में जाते हैं, लेकिन जमीन के दलाल इस जमीन को बेचकर दीवार खड़ी कर दी. इससे परेशानी हो रही थी. ग्रामीणों ने भू माफियाओं पर प्रशासन कार्रवाई की मांग की. नेतृत्व कर रहे जेबीकेएसएस के शेख शाहिद ने कहा कि साढ़े सात डिसमिल जमीन को ग्रामीणों ने श्मशान घाट जाने के लिए छोड़ दिया था. बिजली पोल भी उक्त रास्ते पर लगाया गया है. इधर भू माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि वह श्मशान घाट जाने वाले रास्ते को भी अपनी जमीन बता कर घेर कर दीवार खड़ी कर दे रहे हैं. ग्रामीणों ने चहारदीवारी तोड़ते हुए पूर्व का रास्ता निकाला हैं. उन्होंने विधायक विनोद कुमार सिंह से रास्ते की पीसीसी करने की मांग की, ताकि फिर से भू माफिया इस जमीन पर कब्जा नहीं कर सकें. मौके पर संतोष पांडेय, कलवा, मुन्नी देवी, बुधनी देवी, ललीता देवी, चमेली देवी ,अनीता देवी, बसंती देवी, मोहिनी देवी ,कौशल्या देवी, खुशबू देवी, मंगिया देवी, देवकी देवी, सूरज तुरी, नरेश तुरी, दशरथ तुरी, भीम मिर्धा, सीताराम मिर्धा, इकराम अंसारी समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version