ग्रामीणों ने पकड़ा चार बोरा पीडीएस चावल, थाना को सौंपा
प्रखंड क्षेत्र में राशन की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार की रात ग्रामीणों ने चार बोरा पीडीएस का चावल पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
जमुआ.
प्रखंड क्षेत्र में राशन की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार की रात ग्रामीणों ने चार बोरा पीडीएस का चावल पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक अपनी बाइक पर दो बोरी पीडीएस का चावल ले जाते पकड़ा गया है. युवक ने अपना नाम सूरज बताया. वह बलगो का रहने वाला हहै. कहा कि वह मूढ़ी बेचने का काम करता है. किसी के कहने पर वह चावल लेने आया था. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि चरघरा पंचायत के गनियाडीह गांव से फेरीवाला दो क्विंटल चावल ले जा रहा था. ग्रामीणों ने कहा कि इस धंधे में कई लोग शामिल हैं. वायरल वीडियो के आधार पर जमुआ बीडीओ ने बीएओ अनिल गोस्वामी की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर मामले की जांच का निर्देश दिया है. बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा पीडीएस का चावल रात में बेचे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो की सत्यता की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है