ग्रामीणों ने चार पत्थर लदे हाइवा पकड़कर पुलिस को सौंपा

ग्रामीण चार पत्थर लदे हाइवा को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:41 PM

बिरनी. डबरसैनी-जोराशांख सड़क पर अरारी गांव में सोमवार की सुबह करीब छह बजे पत्थर लदा हाइवा ने एक मवेशी को धक्का मारकर भाग गया. इसमें मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया. मवेशी को घायल देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पत्थर लदे चार ओवरलोड हाइवा को पकड़ लिया और इसकी सूचना एसडीओ बिपिन कुमार दुबे, एसडीपीओ धनंजय राम, सीओ सारांश जैन, थाना प्रभारी राजीव कुमार को दी. सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद थाना प्रभारी चारों हाइवा को थाना ले गये. उन्होंने कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी ने डीटीओ व एमवीआइ को सूचना दी. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से कहा कि जिस हाइवा ने धक्का मारा है, उसे रोकने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन, वह फरार हो गया. कहा कि रात-दिन पत्थर लदा हाइवा गांव से तेज गति गुजरते हैं. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. थाना प्रभारी ने बताया कि जिस हाइवा ने मवेशी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वह भाग गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने अन्य चार पत्थर लदा हाइवा पकड़ा. जांच में चारों हाइवा में पत्थर का चालान था, लेकिन चालान से अधिक पत्थर हाइवा में लदा था. चारों हाइवा थाना में है. डीटीओ व एमवीआइ के आवेदन पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version