प्रतिबंधित मांस के साथ ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ा, की पिटाई
गिरिडीह-गांडेय मुख्य सड़क पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघरा के समीप सोमवार की शाम ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस लदे एक टेंपो को पकड़ कर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 22, 2024 11:00 PM
गिरिडीह.
गिरिडीह-गांडेय मुख्य सड़क पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघरा के समीप सोमवार की शाम ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस लदे एक टेंपो को पकड़ कर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ विनोद रवानी, मुफस्सिल व बेंगाबाद थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो व जितेंद्र कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर से प्रतिबंधित मांस लदा टेंरो जब्त करते हुए दोनों युवकों को कर लिया. घटना के बाबत बताया गया कि सोमवार की शाम को दो युवक एक टेंपो पर प्रतिबंधित मांस लेकर गिरिडीह की ओर आ रहे थे. इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघरा के समीप टेंपो एक मवेशी से टकरा कर पलट गयी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और टेंपो पर प्रतिबंधित मांस लगा देख आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने टेंपो पर सवार दो युवकों की पिटाई शुरू कर दी. कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया. लोगों का आक्रोश धीरे-धीरे बढ़ते जा रहा था. इसी बीच सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाना लाकर पूछताछ कर रही है.