Giridih News :ग्रामीणों ने की बैठक में सरकारी भूमि कब्जा मुक्त करने की मांग

Giridih News :जमुआ प्रखंड में भू माफियाओं की सक्रियता से रैग्रामीणों में आक्रोश है. शुक्रवार को धुरैता पंचायत के नायकडीह में दुर्गा मंदिर के सामने ग्रामीणों ने बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 11:24 PM

जमुआ प्रखंड में भू माफियाओं की सक्रियता से रैग्रामीणों में आक्रोश है. शुक्रवार को धुरैता पंचायत के नायकडीह में दुर्गा मंदिर के सामने ग्रामीणों ने बैठक की. ग्रामीणों ने खाता 16 प्लॉट 527 को अवैध कब्जा से मुक्त करने की मांग की. इस बाबत झामुमो नेता रोजन मियां ने कहा कि भू माफियाओं पर लगाम लगाने की सख्त जरूरत है. पूरे जमुआ में भू माफियाओं का आतंक है. 10-20 लोग लोग मिलकर किसी की भी जमीन को घेर लेते हैं. भाकपा माले नेता सह जिप सदस्य विजय पांडेय ने कहा कि गैरमजरूआ जमीन पर लोग कब्जा कर रहे हैं. कहा खाता 16 व38 की जमीन पर ना तो निर्माण हो और ना इसका हस्तांतरण हो. भू माफियाओं के विरुद्ध लंबी और निर्णायक लड़ाई लड़ने की तैयारी की जा चुकी है. इस बाबत तीन दिसंबर को ही जमुआ के सीओ को आवेदन देकर उक्त जमीन को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने की मांग कृषकों ने की है. कांग्रेस नेता निर्भय राय ने कहा कि खाता 16 और प्लॉट 527 को यदि प्रशासन भू माफियाओं से मुक्त नहीं करवाती है, तो क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण खुद उस जमीन पर उतरकर अवैध कब्जे से उक्त जमीन को मुक्त करेंगे. इधर, पतारडीह के कृषकों ने खाता 38 के जीएम लैंड व कर्मचारी भवन के पीछे की जमीन को मुक्त कराने की मांग की है. बैठक में महेंद्र यादव, इंद्रदेव यादव, आनंद यादव, प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version