बगोदर पश्चिमी पंचायत में नल जल योजना के लाभ से ग्रामीण वंचित
बगोदर प्रखंड की बगोदर पश्चिमी पंचायत के भुईयां टोला में रहने वाले लोग भीषण गर्मी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. पंचायत में 38 कनेक्शन दिया जाना है लेकिन 28 स्थानों पर काम चल रहा है.
बगोदर. बगोदर प्रखंड की बगोदर पश्चिमी पंचायत के भुईयां टोला में रहने वाले लोग भीषण गर्मी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. पंचायत में 38 कनेक्शन दिया जाना है लेकिन 28 स्थानों पर काम चल रहा है. 10 जगहों पर काम अधूरा है. पंचायत के सभी टोलों में जल जीवन मिशन योजना के तहत नल जल का कार्य छह माह पूर्व किया गया है. लेकिन अधिकतर टोलों के घरों तक नल से जल नहीं मिल पा रहा है. इससे ग्रामीण महिलाओं को भीषण गर्मी में पानी के लिए त्राहिमाम करना पड़ रहा है.
बताते चलें कि पंचायत के भुईया टोला की आबादी करीब 300 है. यहां करीब 50 घर है. इसमें जल जीवन मिशन के तहत दो टंकी और स्ट्रक्चर लगाया गया है. लेकिन पानी घरों तक नहीं पहुंच रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि योजना के तहत जहां-जहां नल स्टैंड पोस्ट लगाया गया. उसमें नल गायब है. आलम यह है कि गांव के ग्रामीणों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसके अलावे घाघरा गांव में यही स्थिति है. यहां भी पानी टंकी तो लगाया गया है. कुछ घरों में पानी पहुंच रहा है तो कई जगह निर्माण कार्य के तहत पाइप ही नहीं बिछाया जा रहा है. इससे योजना धरातल पर सार्थक नहीं होता दिख रहा है. साथ ही झरी टोले में भी यही स्थिति है. वहीं अंबाडीह में कुल सात यूनिट लगाए गए है. लेकिन इनमें दर्शन महतो के घर, संतोष महतो के घर के पास बंद पड़ा है. जहां टंकी तो लगाई गई है. लेकिन पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रहा है. कुल मिलाकर उक्त पंचायत में भी पानी के लिए लोग कुआं और सरकारी चापाकल पर ही निर्भर हैं. साथ ही, तालाब ही एक सहारा है. लोगों का कहना है किपूर्व में मुखिया मद से जल मीनार लगाया गया था. वह कुछ हद तक ठीक था.
नल-जल योजना का लाभ ग्रामीणों को दिलाना प्राथमिकता :
इस संबंध में बगोदर पश्चिमी पंचायत की मुखिया सावित्री देवी का कहना है कि जहां भी गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. उसे दुरुस्त करवाया जा रहा है. योजना का लाभ ग्रामीणों को मिले, यह प्राथमिकता है. साथ ही कई स्थानों पर ग्रामीण योजना का लाभ ले रहे हैं. ग्रामीण सिंचाई के लिए पानी का उपयोग कर रहे हैं.शिकायत का किया जा रहा है निदान : जेइ :
इस संबंध में पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता लालू महतो ने कहा कि जिन जगहों पर ओवर कनेक्शन है. वहां परेशानी होना लाजिमी है. जहां-जहां गड़बड़ी है, वहां सुधार किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है