पीडीएस अनाज लदी ट्रक को ग्रामीणों ने मुखिया को सौंपा

चालक से अनाज संबंधित कागजात नहीं दिखाया

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 12:27 AM

बिरनी.

बिरनी प्रखंड के पेशम पंचायत अंतर्गत खरियोडीह के सड़क किनारे खड़ी 407 मिनी ट्रक वाहन (जेएच 11एच 5526) में लदा पीडीएस दुकान का चावल, गेहूं, नमक को बीती सोमवार रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे विनोद दास, रोहित दास, सुखदेव यादव आदि ग्रामीणों ने पकड़ा. इसके बाद इसकी सूचना गादी पंचायत के मुखिया गुलावती देवी के पति दिनेश यादव को दूरभाष पर दी गयी. सूचना पर आधी रात को ही मुखिया पति दिनेश यादव मौके पर पहुंचे और पाया कि वाहन में पीडीएस दुकान का गेहूं, चावल, नमक करीब 58 क्विंटल लदा हुआ है. वाहन के चालक से जब मुखिया पति ने अनाज संबंधित कागजात दिखाने को कहा तो नहीं दिखाया. इसके बाद मुखिया पति ने रात्रि में ही बीडीओ सह प्रभारी एमओ सुनील वर्मा को दूरभाष पर सूचना दी. बीडीओ ने मुखिया पति व ग्रामीणों से कहा कि वाहन को पकड़ कर रखो. मंगलवार को जांच कर कार्रवाई करेंगे. मंगलवार की अहले सुबह करीब छह बजे बिरनी के पंचायत सचिव सह जेएसएफसी गोदाम प्रभारी एजीएम देवेंद्र कुमार मंडल पहुंच कर घटना की जानकारी लिया. एजीएम ने कहा कि इस वाहन में खरखरी के डीलर अवधेश सिंह, गादी पंचायत के बनारसीडीह के डीलर नवलकिशोर राय, गादी पंचायत के नगलो के डीलर मां दुर्गा स्वयं सहायता का अनाज लदा है. इस वाहन से सोमवार शाम करीब पांच बजे गोदाम से कागजात के साथ तीनों डीलर का अनाज व नमक डिलीवरी के लिए भेजा गया है. आधी रात्रि तक अनाज व नमक डीलरों तक नहीं पहुंचा यह जांच का विषय है, परंतु वाहन में लदा अनाज वैध है. बीडीओ सुनील वर्मा ने कहा कि वाहन में लदा अनाज वैध है. ड्राइवर की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है. यह अनाज बिल्कुल वैध है. कहीं किसी तरह का कालाबजारी होने नहीं जा रहा था. वाहन में खराबी आने के बाद वाहन खड़ी थी. रही बात जीपीएस का तो इसकी भी जांच करायी जायेगी. जांच में वाहन में कहीं जीपीएस नहीं लगा होगा तो दोषी पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version