Giridih News :बैल चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने एक को बनाया बंधक

Giridih News :गांडेय थाना क्षेत्र के महेशपुर तेलोबोनी के ग्रामीणों ने पशुधन की चोरी करने के संदेह में बुधवार की सुबह को एक व्यक्ति को बंधक बना लिया. ग्रामीण बंधक बनाये गये मो मुस्तफा के पुत्र मो आसिफ पर बैल चोरी करने का आरोप लगा रहा थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 12:05 AM
an image

सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच व कार्रवाई का आश्वासन देकर छुड़ाया

गांडेय थाना क्षेत्र के महेशपुर तेलोबोनी के ग्रामीणों ने पशुधन की चोरी करने के संदेह में बुधवार की सुबह को एक व्यक्ति को बंधक बना लिया. ग्रामीण बंधक बनाये गये मो मुस्तफा के पुत्र मो आसिफ पर बैल चोरी करने का आरोप लगा रहा थे. मामले की जानकारी मिलने पर मेदिनीसारे पंचायत के मुखिया दशरथ किस्कू, झामुमो नेता चांदमल मरांडी, भैरो प्रसाद वर्मा, अरुण पाठक आदि महेशपुर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा- बुझाकर शांत कराया. इधर, सूचना पर गांडेय थाना के एएसआई मणिलाल सिंह, संतोष कुमार, रोशन कुमार भी सदल-बल पहुंचे. पुलिस टीम ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मुस्तफा को थाना ले आयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर पशु मालिक लोथा सोरेन ने बुधवार की शाम को गांडेय थाना में आवेदन देकर पुलिस से जांच व कार्रवाई करने की मांग की है.

नदी किनारे चर रहे थे बैल

पिछले सोमवार को महेशपुर गांव निवासी लोथा सोरेन का दो बैल गांव में की नदी किनारे चरने गये थे. काफी देर तक बैल घर नहीं आये, तो लोथा ने बैल की खोजबीन शुरू की. इस क्रम में कुछ ग्रामीणों ने कहा कि दलवाडीह गांव का मो आसिफ अपने चार दोस्तों के साथ बैल को लेकर जा रहा था. आसिफ का पिता मो मुस्तफा जड़ी बूटी बेचता है. वह जड़ी बूटी बेचने बुधवार की सुबह महेशपुर गांव पहुंचा, तो ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version