बेंगाबाद.
विश्व पर्यावरण सप्ताह को लेकर वन विभाग ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है. वन विभाग की टीम गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों को वन को सुरक्षित रखने के साथ-साथ पेड़ लगाने तथा उसकी सुरक्षा करने की अपील कर रही है. फॉरेस्टर दिवाकर तांती ने कहा कि 26 मई से 4 जून तक विश्व पर्यावरण सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान वन विभाग की टीम ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रही है. वहीं गांव-गांव जाकर पेड़ पौधा लगाने व उसका संरक्षण करने, जल संरक्षण के लिए वर्षा जल का सदुपयोग करने, जंगल में आग नहीं लगाने व आग लगने की स्थिति में रोकथाम में भागीदारी निभाने, साफ सफाई रखने, बिजली की बचत करने, पॉलिथीन के स्थान पर कागज व कपड़ा का बैग इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. कहा गांव में जागरूकता सभा का भी आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीणों को वनों से होने वाली लाभ के बारे में भी जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है. वहीं 5 जून को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण के प्रति ग्रामीणों को एक मंच पर बुलाकर जागरूक किया जाएगा. जागरूकता टीम में वनरक्षी बबिता कुमारी, आशीष कुमार मिश्रा, पप्पू शर्मा, शक्ति मंडल, विनोद कुमार, छोटू दास, सुमन कुमार सहित अन्य विभागीय कर्मी जुटे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है