वन विभाग के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण
इस सड़क से ग्रामीण चुंगलो पथ पर आते थे. उक्त रास्ते को वन विभाग ने जेसीबी के माध्यम खोद दिया. जब ग्रामीणों को इस संबंध में जानकारी मिली, तो उन्होंने विरोध शुरू किया.
जमुआ.
जरीडीह पंचायत के घाघरा गांव से निकलने वाली एकमात्र कच्ची सड़क को शनिवार को जमुआ वनरोपण पदाधिकारी ने अवरुद्ध करवा दिया. इसके खिलाफ स्थानीय ग्रामीण गोलबंद हो गये हैं. गांव से पंचायत मुख्यालय जाने के लिए यही एकमात्र कच्ची सड़क थी. इस सड़क से ग्रामीण चुंगलो पथ पर आते थे. उक्त रास्ते को वन विभाग ने जेसीबी के माध्यम खोद दिया. जब ग्रामीणों को इस संबंध में जानकारी मिली, तो उन्होंने विरोध शुरू किया. इस पर जेसीबी ने कहा कि वन विभाग के निर्देश के अनुसार जंगल की जमीन पर ट्रेंच कटिंग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना था कि हमलोग इस रास्ते से आवागमन कर रहे हैं. जब-जब पौधा लगाया गया है, तब-तब वन विभाग रास्ता की जमीन छोड़ दिया था. पहली बार ट्रेंच कटिंग कर रास्ता बाधित कर दिया गया है, यह गलत है. इस सड़क पर मनरेगा के तहत भी कार्य हो चुका है. उस समय भी वन विभाग ने किसी प्रकार की आपत्ति नहीं की जतायी. हम लोग वर्षों से इसी रास्ते से आना-जाना कर रहे हैं. यदि वन विभाग के अधिकारी गांव आकर रास्ता नहीं देते हैं, तो हमलोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. ग्रामीण शिवचरण महतो, बालेश्वर पंडित, शोभन पंडित, परमेश्वर महतो, बासुदेव पंडित, अर्जुन महतो, हरिहर महतो, भोला महतो, परमेश्वर कुशवाहा, रवींद्र वर्मा आदि ने कहा कि यदि वन भूमि पर आम ग्रामीणों का वर्षों से रास्ता बन चुका है तो वन अधिकार अधिनियम के तहत ग्रामीणों की आवश्यकता के अनुसार लोगों को पट्टा देने का प्रावधान है. वन विभाग हम लोगों को रास्ता बनाने के लिए पट्टा दे.डीसी से सार्वजनिक रास्ता अवरूद्ध करने की शिकायत
जमुआ. नावाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम सखैईबाद अंतर्गत टोला डोंगोडीह का आम सार्वजनिक रास्ता को गांव के कतिपय लोग द्वारा अवरुद्ध करने की शिकायत ग्रामीणों ने डीसी से की है. ग्रामीण एतवारी प्रसाद वर्मा, चंदन वर्मा, बासुदेव वर्मा, प्रकाश वर्मा, कल्पना कुमारी, कविता कुमारी, मुरली वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, रामलखन वर्मा, कैलाश वर्मा आदि ने आवेदन में कहा कि उक्त रास्ते से पिछले कई दशक से आवागमन करते आ रहे हैं. इसके बावजूद बारोटांड़ गांव निवासी बासुदेव वर्मा एवं उनके परिजन ने आम ग्रामीण रास्ता को अवरुद्ध कर दिया जिससे हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है