Giridih News :ग्रामीणों ने पत्थर खदान संचालन का किया विरोध
Giridih News :तिसरी प्रखंड के बेलवाना और गोलगो के ग्रामीणों ने रविवार को बेलवाना गांव से कुछ ही दूरी पर बेलवाना-मनसाडीह रोड के किनारे स्थित पत्थर खदान को संचालित करने का विरोध किया.
मामला तिसरी प्रखंड के बेलवाना व गोलगो गांव का
तिसरी प्रखंड के बेलवाना और गोलगो के ग्रामीणों ने रविवार को बेलवाना गांव से कुछ ही दूरी पर बेलवाना-मनसाडीह रोड के किनारे स्थित पत्थर खदान को संचालित करने का विरोध किया. सुबह लगभग 10 बजे बेलवाना व गोलगो के ग्रामीण पत्थर खदान पहुंचे और विरोध जताने लगे. इस दौरान लीजधारक व खनन अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की. लोगों का आरोप है कि बेलवाना-मनसाडीह मुख्य सड़क के किनारे पत्थर खदान संचालित किये जाने से सड़क खराब हो जाती है. कहा कि सड़क के नीचे की भूमि खोखली हो गयी है. इतना ही नहीं, गांव से कुछ ही दूरी पर सड़क के किनारे स्थित पत्थर खदान में उत्खनन के दौरान विस्फोट किये जाने से पूरा गांव दहल जाता है.विस्फोट से घरों में पड़ी दरार
विस्फोट के कारण बेलवाना गांव के कई लोगों के घरों में दरार पड़ गयी है. लोगों का कहना है कि बेलवाना में संचालित पत्थर खदान में सरकारी गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जाता है. खदान के चारों ओर चहारदीवारी होनी चाहिये और पेड़ भी लगाना है. इसके अलावे भी खदान संचालित करने के लिए कई नियम कानून है. लेकिन, संचालक एक भी सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता है. गोलगो के मो इलियास ने कहा कि बेलवाना में मुख्य सड़क से सटे पत्थर खदान संचालित किए जाने के कारण बेलवाना-मनसाडीह भाया गोलगो सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी थी. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के पहल पर काफी दिनों के बाद उक्त सड़क बनी है. फिर से वहां पत्थर खदान संचालित किया गया तो निश्चित तौर पर सड़क भी जर्जर हो जायेगी. बेलवाना पंचायत की मुखिया ने कहा कि बेलवाना गांव के कुछ ही दूरी पर पत्थर खदान संचालित किये जाने से सड़क खराब हो ही रही है. साथ ही खदान में विस्फोट किये जाने से पूरा गांव दहल उठता है. बेलवाना के कई घरों में दरार पड़ गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है