Giridih News: विवादित जमीन पर चहारदीवारी पर ग्रामीणों में जताया विरोध

Giridih News: दोनों पक्ष के द्वारा अपना अपना दावा दखल बताया जा रहा है. जमीन मालिकाना हक को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. दोनों पक्षों के बीच का विवाद अनुमंडल से लेकर न्यायालय में चल रहा है. दस्तावेज के अनुसार अनुमंडल कार्यालय द्वारा मामले की सुनवाई पूरी कर सक्षम न्यायालय जाने की सलाह दी गई है. इस बीच द्वितीय पक्ष द्वारा चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 11:37 PM

विवादित जमीन पर चहारदीवारी करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है. रास्ता की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए चहारदीवारी कार्य बंद करा दिया है. ग्रामीणों का विवाद थाना तक पहुंच गया है. हालांकि इस मामले में कोई निर्णय नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि मधुबन पंचायत अंतर्गत बिरंगड्डा गांव के एक भूखंड में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष के द्वारा अपना अपना दावा दखल बताया जा रहा है. जमीन मालिकाना हक को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. दोनों पक्षों के बीच का विवाद अनुमंडल से लेकर न्यायालय में चल रहा है. दस्तावेज के अनुसार अनुमंडल कार्यालय द्वारा मामले की सुनवाई पूरी कर सक्षम न्यायालय जाने की सलाह दी गई है. इस बीच द्वितीय पक्ष द्वारा चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. चहारदीवारी निर्माण कार्य का विरोध प्रथम पक्ष के अलावा ग्रामीणों ने भी किया है. ग्रामीणों ने उक्त भूमि से रास्ते की मांग की है. शुक्रवार को भारी संख्या में ग्रामीणों का जुटान हो गया. ग्रामीणों ने रास्ते की मांग एक स्वर में उठाया. ग्रामीणों ने मधुबन थाना में भी रास्ते की मांग रखी है. हालांकि मामले में कोई निर्णय नहीं हो पाया है. ग्रामीण रास्ते की मांग को लेकर अड़े हुए है. ग्रामीणों ने कहा कि जंगल नदी जाने का पुराना रास्ता के रूप से उपयोग होता रहा है. ग्रामीणों द्वारा रास्ते की मांग रखी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version