गिरिडीह. फैक्ट्रियों से होनेवाले प्रदूषण के खिलाफ रविवार को ग्रामीणों ने चतरो में धरना प्रदर्शन किया. काफी संख्या में महिला व पुरुष प्रदूषण के खिलाफ धरना पर बैठे. सभी लोग हाथों में प्रदूषण बंद नहीं होगा तो वोट नहीं देगें का तख्ती लिए हुए थे. धरना पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि कारखाना के कारण प्रदूषण से जंगल तथा खेत-खलिहान खत्म हो गये हैं. अब लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. चिमनियों से काला धुआं पर रोक नहीं लगाये जाने से ग्रामीण ही सीधे प्रभावित हो रहे है. भूमि बंजर हो रही है. कारखानों के आसपास खेतों में फसल नहीं होती है. गर्भवती महिलाओं पर प्रदूषण का प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. बच्चे विकलांग जन्म ले रहे हैं. प्रदूषण को लेकर कई बार बैठक हुई है, पर कोई निदान नहीं हुआ है. प्रदूषण विभाग जांच तो करता है, लेकिन कोई निराकरण नहीं होती है. ग्रामीणों ने प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है