Giridih News:जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों का पांचवें दिन विरोध प्रदर्शन जारी
Giridih News:सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीण का प्रदर्शन पांचवें दिन रविवार को भी जारी रहा.
सांसद विधायक के खिलाफ ग्रामीणों ने लगाये नारे
बेंगाबाद
. फुफंदी मोड़ से कोवाड़ भाया सुग्गासार को जोड़ने वाली आरइओ विभाग की महत्वपूर्ण सड़क की स्थिति जर्जर होने से परेशान ग्रामीण मरम्मत की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन रविवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की सुध नहीं लेने से हो रही परेशानी के लिए सांसद और विधायक को जिम्मेदार ठहराते हुए विरोध में नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में किया गया वादा पूरा नहीं किया गया. बेंगाबाद, जमुआ व सदर प्रखंडों को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क है. वर्ष 2010 में आरइओ विभाग से इस पथ की कालीकरण करवाया था. 14 साल के बाद इस सड़क की मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं हुई, जिससे सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर व गड्ढे उभर गये हैं. चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधियों ने इसकी मरम्मत के लिए गंभीरता नहीं दिखायी. ग्रामीण पांच दिनों से अलग-अलग गांवों में विरोध प्रदर्शन कर सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं. विरोध जताने वाले ग्रामीण सुखदेव यादव, मो कमरूद्यीन, सलामत अंसारी, राजेश दास, टेकलाल दास, त्रिभुवन महतो, सदानंद महतो, पिंटू यादव, मदन यादव, बढ़न दास, अशोक यादव, केदार महतो, दिलीप यादव सहित अन्य ने कहा चुनाव के पूर्व सडक नहीं बनी, तो बड़ा निर्णय लिया जायेगा.विभाग के सचिव का कराया गया है अवगत : जिप अध्यक्ष
जिप अध्यक्ष मुनिया देवी का कहना है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जर्जर पथ की स्थिति से वह अवगत हुईं हैं. उन्होंने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री को पत्र देकर अवगत कराया है. पथ की मरम्मत की मांग की गई, लेकिन राज्य सरकार के मंत्री इस पथ की मरम्मत कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की. कहा इस पथ की मरम्मत जरूरी है.बैठक में उठाया गया मुद्दा : जिप सदस्य
जिप सदस्य केदार हाजरा का कहना है कि इस पथ होकर ताराटांड़ पंचायत के आधा दर्जन गांवों के लोग जिला मुख्यालय के अलावा व्यावसायिक मंडी पचंबा जाते हैं. इस सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है. बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से दुर्घटना हो रही है. जिप की बैठक में भी मामले को उठाकर अधिकारियों का संज्ञान में दिया, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है.जानलेवा साबित हो रहे सड़क पर बने गड्ढे : मुखिया
ताराटांड़ पंचायत के मुखिया बीरेंद्र दास का कहना है कि पंचायत के बड़ियाबाद, चरकापत्थर, फुफंदी, बिजयाढाब, ताराटांड़ तथा पचंबा थाना क्षेत्र के सुग्गासार, परियाणा, कोवाड़ सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. मुख्य सड़क होने के कारण 24 घंटे आवाजाही होते रहती है. सड़क पर बने गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं. बीमार व गर्भवती महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही है.सड़क की डीपीआर तैयार, टेंडर की प्रक्रिया जारी : जेई
इधर, आरइओ विभाग के जेई मो फैज का कहना है कि उक्त सड़क की डीपीआर बन चुकी है. टेंडर की प्रक्रिया जारी है. कहा कि जल्द काम शुरू कराने की पहल हो रही है. ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए विभाग इसके निर्माण को लेकर गंभीर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है