पत्थर खनन पट्टा की स्वीकृति को ले आयोजित ग्रामसभा में ग्रामीणों का विरोध, प्रस्ताव अस्वीकृत

सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झलकडीहा में मंगलवार को उप मुखिया रीना कुमारी की अध्यक्षता व पंचायत सचिव प्रियंका कुमारी की उपस्थिति में पत्थर खनन पट्टा स्वीकृति के लिए ग्रामसभा की गई. ग्रामसभा में पत्थर खनन पट्टा स्वीकृति का भारी विरोध किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:53 PM

सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झलकडीहा में मंगलवार को उप मुखिया रीना कुमारी की अध्यक्षता व पंचायत सचिव प्रियंका कुमारी की उपस्थिति में पत्थर खनन पट्टा स्वीकृति के लिए ग्रामसभा की गई. ग्रामसभा में पत्थर खनन पट्टा स्वीकृति का भारी विरोध किया गया. ग्रामसभा की अध्यक्षता कर रहीं उप मुखिया रीना कुमारी ने बताया कि ग्रामसभा ने मंगलवार की बैठक में झलकडीहा गांव के लोगों के भारी विरोध के कारण पत्थर खनन पट्टा को अस्वीकृत कर दिया. झलकडीहा गांव के मोतीलाल मुर्मू, चुड़का सोरेन, मनोज मुर्मू, मुंसी चौड़े सहित दर्जनों महिला व पुरुषों ने विरोध करते हुए कहा कि प्रस्तावित स्थल पर पहले से ही एक पत्थर उत्खनन खदान संचालित है. इससे झलकडीहा, मोहनपुर, अम्बाडीह के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पत्थर तोड़ने के लिए विस्फोट किया जाता है. इससे घरों की दीवारों में दरारें पड़ गयी हैं. इसके अलावा बोरिंग धंस रहा है. इससे जानमाल की क्षति हो रही है. ग्रामसभा में भारी विरोध की वजह से पत्थर खनन पट्टा को अस्वीकृत कर दिया गया. यह ग्रामसभा सदर बीडीओ के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी के पत्रांक 698/एम के आलोक में झलकडीहा मौजा के खाता नम्बर 3, 6, 12, 13 प्लॉट 6, 7, 9 व 11 कुल रकबा 4.90 एकड़ क्ष्रेत्र में पत्थर खनन पट्टा स्वीकृति के लिए आयोजित की गई थी. पत्थर खनन पट्टा के लिए आवेदन मेसर्स एमपी मिनरल्स, राजकिशोर हांसदा, विरुलाल चौड़े, मनोहर पाठक ने दिया है. ग्रामसभा में मुखिया प्रतिनिधि दुलारचंद यादव, उप मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार वर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि वीरेंद्र राय, बकती मुर्मू, मोगोली मरांडी, हीरालाल, विश्वनाथ किस्कू, मिंटू मुर्मू, बोढोन चौड़े, पवन चौड़े, राजेश मरांडी, सोनेलाल मरांडी, सूर्यमुनि, सोनिया मुर्मू, सुरेश हेम्ब्रम सहित झलकडीहा, मोहनपुर व अम्बाडीह गांव के दर्जनों लोग उपस्थित थे.

प्रस्ताव अस्वीकृत हुआ है, निर्णय से खनन विभाग को अवगत कराया जाएगा : बीडीओ

गिरिडीह सदर प्रखंड के बीडीओ गणेश रजक ने बताया कि ग्रामीणों का विरोध को देखते हुए प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया गया है. प्रस्ताव में जो भी निर्णय लिए गए हैं उससे जिला खनन विभाग को अवगत करा दिया जाएगा. निर्णय खनन विभाग को लेना है.

खदान बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाए नारे

सदर प्रखंड के झलकडीहा गांव में स्थित पत्थर उत्खनन खदान में मंगलवार को झलकडीहा, मोहनपुर एवं अम्बाडीह गांव के दर्जनों लोगों ने खदान बंद करने की मांग को लेकर नारे लगाए और काम बंद करवा दिया. खदान में पहुंचकर लोगों ने सबसे पहले हाइवा, लोडर, जेसीबी में काम कर रहे लोगों को रोका. खदान के नीचे भी काम कर रहे मजदूरों को काम करने से रोका. सभी का कहना था कि यहां पत्थर उत्खनन होने से झलकडीहा, मोहनपुर, अम्बाडीह गांव बहुत प्रभावित हो रहा है. नियमों का उल्लंघन कर उत्खनन के लिए विस्फोट किया जाता है. उससे भूकम्प के झटके महसूस किए जाते हैं. घरों की दीवारों, छतों में दरार पड़ गए हैं. पानी पीने के लिए जो बोरिंग किये गए हैं वो धंस रहे हैं. पानी पीने में दिक्कतें हो रही है. जानवर इस मैदान में चरने आते थे, उन्हें चारा नहीं मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version