नल से जल नहीं मिलने से भड़के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ताराटांड़ पंचायत के चरकापत्थर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को नल से जल नहीं मिलने से आक्रोशित होकर पानी प्लांट के पास विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीण महिला पुरुषों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 10:57 PM
an image

ताराटांड़ पंचायत के चरकापत्थर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को नल से जल नहीं मिलने से आक्रोशित होकर पानी प्लांट के पास विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीण महिला पुरुषों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की. कहा कि 23 करोड़ की लागत की योजना के शुरू हुए तीन साल होने को हैं, लेकिन अब तक ग्रामीणों के घरों में सिर्फ नल ही लग पाया है. नल में पानी निकलने की आस में तीन साल बीत गये, बरसात के मौसम में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है. विभाग और संवेदक को ग्रामीणों की चिंता नहीं है. कहा कि करोड़ों खर्च के बाद पानी नहीं पहुंच पाना घोटाले की ओर इशारा कर रही है. इधर, मौके पर पहुंचे जागरूक जनता पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी ने कहा कि करोड़ों की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है. हर घर में तीन साल में नल भी सही तरीके से नहीं लगाया गया है. अधिकारी व संवेदक जनता के साथ मजाक कर रहे हैं. कहा कि शीघ्र पानी सप्लाई शुरू नहीं की गयी तो कार्यस्थल पर ग्रामीणों के साथ अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. मौके पर इंद्रजीत कुमार दास, विकास दास, हरिहर दास, शकुंतला देवी, पार्वती देवी, नीता देवी, सुनीता देवी, कुंती देवी, पार्वती देवी, निशा देवी, सोनी देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version