सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा सड़क पर बैठे ग्रामीण

प्रखंड के कुम्हरलालो मोड़ से प्लस टू उच्च विद्यालय कुम्हरलालो तक सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि सड़क पर बैठ गए और कार्य बंद करा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 12:30 AM

पीरटांड़. प्रखंड के कुम्हरलालो मोड़ से प्लस टू उच्च विद्यालय कुम्हरलालो तक सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि सड़क पर बैठ गए और कार्य बंद करा दिया. सूचना के बाद कनीय अभियंता मेघलाल महतो स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता में सुधार करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण माने. लोगों ने कहा कि सड़क ठीक से नहीं बन रही है. इससे यहां के लोगों को परेशानी होगी. बता दें कि गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ के कुम्हरलालो मोड़ से प्लस टू उच्च विद्यालय के आगे तक सड़क का कार्य होना है. सोमवार को सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया लेकिन निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने इसका विरोध करते हुये कार्य मे सुधार करने की मांग की. हालांकि कनीय अभियंता के गुणवत्ता में सुधार के आश्वासन के बाद फिर से निर्माण कार्य शुरू किया गया. मौके पर सुभाष कुमार, सुनील रजवार, भोला वर्मा, जागो रजक, धनुषधारी यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version