ट्रांसफॉर्मर की मांग को ले ग्रामीणों ने दिया धरना

जमुआ प्रखंड के बिरना डाबर गांव में दो माह पूर्व जले दो ट्रांसफॉर्मर के बदले नये ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने 11 हजार विद्युतापूर्ति ठप करते हुए धरना दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने धरनास्थल पर ही सामूहिक भोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 11:31 PM

झारखंडधाम.

जमुआ प्रखंड के बिरना डाबर गांव में दो माह पूर्व जले दो ट्रांसफॉर्मर के बदले नये ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने 11 हजार विद्युतापूर्ति ठप करते हुए धरना दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने धरनास्थल पर ही सामूहिक भोजन किया. धरना की अगुआई अर्जुन मंडल एवं प्रेम कुमार ने किया. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ट्रांसफॉर्मर जले दो माह हो गये, पर नये की व्यवस्था नहीं हो पायी है. आवेदन पर विभागीय पहल नहीं हुई तो लोग धरने पर बैठने को विवश हुए.नये ट्रांसफॉर्मर की मनांग पर अड़े ग्रामीण : इधर, जेई राहुल विश्वकर्मा ने कहा कि मरम्मत किया हुआ पुराना ट्रांसफॉर्मर दिया जा रहा है. नया गोदाम में उपलब्ध नहीं है. इसके बावजूद कुछ ग्रामीण 11 हजार वोल्ट के तार से आपूर्ति बाधित कर धरने पर बैठ गये हैं. मुखिया विकास मंडल ने कहा कि उन्होंने जमुआ विधायक के माध्यम से विभाग को नये ट्रांसफॉर्मर देने की बात कही थी. नया ट्रांसफर्मर उपलब्ध नहीं होने के कारण विभाग तत्काल पुराना ट्रांसफर्मर देने को तैयार है. ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे अर्जुन मंडल ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर देने, ट्रांसफर्मर चढ़ाने एवं चालू करने के नाम पर ग्रामीणों से पेशगी मांगी जाती है. इस कारण ग्रामीण लाचार होकर धरने पर बैठे हैं. कहा कि जब तक नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लग जाता धरना जारी रहेगा. धरनास्थल पर भीखन मंडल, टुकन मंडल, प्रेम कुमार, कामेश्वर मंडल, पुनीत मंडल, प्रदीप कुमार, सुधीर कुमार, किशुन मंडल,नारायण मंडल, नकुल मंडल, जगदीश मंडल, दीपू मंडल, सागर कुमार, अशोक कुमार, केशो मंडल, प्रदीप मंडल सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version