Giridih News :ग्रामीणों ने रोका तालाब जीर्णोद्धार का कार्य

Giridih News :भासपुर में लघु सिंचाई विभाग से हो रहे तालाब जीर्णोद्धार कार्य का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कार्य को रोक दिया. मामले को लेकर गांव दो भाग में बंट गया है. एक पक्ष के आलम अंसारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, सीओ, थाना प्रभारी व लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 11:31 PM
an image

लघु सिंचाई विभाग करवा रहा काम

भासपुर में लघु सिंचाई विभाग से हो रहे तालाब जीर्णोद्धार कार्य का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कार्य को रोक दिया. मामले को लेकर गांव दो भाग में बंट गया है. एक पक्ष के आलम अंसारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, सीओ, थाना प्रभारी व लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, दूसरे पक्ष ने जनहित में तालाब निर्माण कराने की बात कही है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार लघु सिंचाई विभाग करीब 37 लाख रुपये की लागत से मौजा भासपुर में तालाब जीर्णोद्धार का काम करवा रहा है. ग्रामीणों ने इसे रोक दिया है. ग्रामीण आलम अंसारी ने अधिकारियों को आवेदन देकर कहा है कि मौजा भासपुर में 5.32 एकड़ जमीन उसके परदादा सुब्हानी मियां के नाम हुकमनामा पट्टा से हासिल है. उक्त जमीन पर मो रिजवान, मो शरीफ, जाहिद अंसारी आदि जबरन तालाब का निर्माण करवा रहे हैं. उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. इधर समाजसेवी रिजवान अंसारी, भासपुर निवासी देव नारायण यादव, राजू सिंह, शंकर पंडित आदि ने कहा है कि जिस तालाब का जीर्णोद्धार हो रहा है, वह काफी पुराना है. वर्ष 1962-63 में यहां लघु सिंचाई विभाग ने द्वारा तालाब बनवाया था. बाद में विधायक मद से यहां घाट भी बना है. घाट पर छठ पूजा होती है और लोगों को खेती-किसानी में भी लाभ मिलता है. कहा कि एक साजिश के तहत कार्य को रोका जा रहा है.

आवेदन के आधार पर होगी जांच : सीओ

सीओ मो हुसैन ने कहा कि ग्रामीणों से आवेदन मिला है. इस मामले से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए इसकी जांच करकवायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version