धनवार नगर पंचायत का कचरा फेंकने गये वाहनों को जरीसिंगा, नायकडीह व खैरवानी के ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह नायकडीह के पास रोक दिया. नगर सुपरवाइजर पवन कुमार ने ग्रामीणों से कचरा वाहन जाने देने का अनुरोध भी किया, लेकिन ग्रामीण अड़े रहे. ग्रामीणों की जिद को देखते हुए वाहन को नगर पंचायत लौटना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार वर्ष से यहां खुले में कचरा गिराया जा रहा है. कचरा में मौजूद खाद्य पदार्थ खाने से दर्जनों मवेशियों की मौत हो चुकी है. कचरे के ढेर में दिन भर कुत्तों का झुंड जमा रहता है. इससे राहगीरों को भी परेशानी होती है. वाहन रोकने की अगुवाई कर रहे बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष राजेश यादव व सुभाष यादव ने कहा कि आज के बाद यहां कचरा नहीं गिराने देंगे. इसके लिए हमलोगों को जेल भी जाना पड़े, तो वह मंजूर है. सुभाष ने बताया कि हमलोगों ने इसका कई बार विरोध किया. इसके बाद भी नगर पंचायत का कचरा लगातार यहां गिराया जा रहा है. गरीब किसानों के साथ-साथ सबों को काफी नुकसान हो रहा है. बताया कि चार साल में चार-पांच बार आंदोलन हो चुका है, लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. बताया कि कचरा में चारा की खोज में एक बैल आग से झुलस गया. कुत्ते के हमले से एक दर्जन से अधिक जानवरों की मौत हो चुकी है. मौके पर ग्रामीण महेंद्र पासवान, रिंकू यादव, सकलदेव यादव, शंकर यादव, कालो यादव, भिखारी यादव, किशोर यादव, तुलसी पासवान, नथु यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है