सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीणों ने रोका काम

सोनबाद शिव मंदिर से मोतीलेदा खेरौन तक दो करोड़ से अधिक की राशि से सड़क की विशेष मरम्मति कार्य हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:34 PM

सोनबाद शिव मंदिर से मोतीलेदा खेरौन तक सड़क की दो करोड़ से अधिक से हो रही मरम्मत कार्य

बेंगाबाद. सोनबाद शिव मंदिर से मोतीलेदा खेरौन तक दो करोड़ से अधिक की राशि से सड़क की विशेष मरम्मति कार्य हो रहा है. इसमें संवेदक की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को कार्य रोकते हुए जांच की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि आरइओ विभाग से बन रही सड़क में संवेदक निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रख रहा है. बार-बार कार्य में सुधार करने की मांग की, लेकिन विभाग इस पर ध्या नहीं दे रहा है. अंतत: उन्हें शनिवार को एकजुट होकर निर्माण कार्य को रोकना पड़ा. कहा कि जब वरीय अधिकारी उनकी मौजूदगी में जांच के बाद ही निर्माण होने देंगे. इधर, ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए संवेदक ने कार्य को रोक दिया.

क्या है आरोप

मोतीलेदा पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीण रीतलाल प्रसाद वर्मा, पवन वर्मा, भुनेश्वर तुरी, अशोक मंडल, सुशील यादव, नरेश राय, दिनेश कुमार सहित अन्य ने कहा कि मोतीलेदा में पीसीसी का निर्माण कार्य चल रहा है. पीसीसी निर्माण में संवेदक डस्टयुक्त गिट्टी का इस्तेमाल कर रहा है. ढलाई के बाद वाइवरेटर का इस्तेमाल भी नहीं किया जा रहा है. सीमेंट व बालू की मात्रा भी प्राक्कलन के अनुसार नहीं है. वहीं, बीच में मोटाई प्राक्कलन के अनुरूप नहीं कर जैसे-तैसे ढलाई कर कोरम पूरा किया जा रहा है. कार्य निर्माण के पूर्व बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. कई बार निर्माण कार्य को सुधारने की मांग संवेदक से की गयी, लेकिन इस दिशा में कोई सुधार नहीं हुआ. बाध्य होकर उन्हें काम रोकना पड़ा. ग्रामीणों ने विभाग के वरीय अधिकारी से किये गये कार्य की गुणवत्ता की जांच व घटिया सामग्री के स्थान पर बेहतर गिट्टी उपयोग करने की मांग की है.

क्या कहते हैं जेई

इधर आरइओ विभाग के जेई मो फैज का कहना है कि समय-समय पर जांच की जा रही है. ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच की जायेगी. गड़बड़ी होगी तो उसे सुधार कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version