मारपीट के खिलाफ ग्रामीण सड़क पर उतरे
बगोदर में जमीन माफियाओं की दबंगई के खिलाफ ग्रामीण सड़क पर उतरे और करीब 45 मिनट तक पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया.
बगोदर. बगोदर में जमीन माफियाओं की दबंगई के खिलाफ ग्रामीण सड़क पर उतरे और करीब 45 मिनट तक पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया. घटना के बाबत बताया जाता है कि शुक्रवार को दोपहर को जरमुन्ने गांव के मनोहर माली नामक युवक के साथ जमीन माफियाओं ने बेवजह मारपीट की. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने बगोदर की पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया. नेतृत्व जरमुन्ने पश्चिमी के पूर्व मुखिया संतोष रजक कर रहे थे. इस बाबत भुक्तभोगी मनोहर माली ने बताया कि हरिहरधाम रोड के पास एक टायर दुकान में अपनी बाइक का टायर लगाकर घर लौट रहा था, तभी वहां पर मौजूद संतोष पांडेय नामक एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को फोन कर बुलाया और फिर मेरी पहचान कराते हुए बिना कोई कारण के मारपीट करने लगा. इस दौरान मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया. इसकी सूचना उसने बगोदर पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस उक्त स्थान पर पहुंचती, तब तक वहां से दोनों व्यक्ति भाग गये. मारपीट का आरोप शेख शाहिद और संतोष पांडेय पर लगाया है. घटना के बाद माहुरी गांव के ग्रामीण और पूर्व मुखिया संतोष रजक ने पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों की मांग थी कि बगोदर में जमीन माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है. माफिया किसी की भी जमीन को लूटने का काम किया जा रहा है और विरोध करने पर मारपीट की जाती है. इसकी शिकायत बगोदर थाना में किये जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होती है. इधर, सूचना मिलने पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया गया. वहीं मारपीट में घायल भुक्तभोगी को आवेदन देने की बात कही. थाना प्रभारी श्री यादव ने आश्वस्त किया कि मारपीट में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. इसके बाद लोग सड़क से हटे. मौके पर माले के भोला माली, पप्पू माली, प्रकाश माली, हिमालय सोनी, विजय ठाकुर, अजय कुमार, छोटू रजक, प्रेम महतो, रामचंद्र महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है