नशे से बिखर रही जिंदगी को देख ग्रामीण गोलबंद
शराब के नशे में बिखर रही जिंदगी को देख सोनबाद की मुखिया चमेली देवी की पहल पर गांव में शराब बंदी की सुगबुगाहट तेज हो गयी है.
बेंगाबाद. शराब के नशे में बिखर रही जिंदगी को देख सोनबाद की मुखिया चमेली देवी की पहल पर गांव में शराब बंदी की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. गुरुवार की शाम सोनबाद के शिव मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की विशेष बैठक हुई. बैठक में सोनबाद गांव के विभिन्न घरों में चल रहे महुआ शराब के धंधे को रोकने की दिशा में जरूरी मंत्रणा की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि इस धंधे से गांव का माहौल के साथ-साथ लोगों की जीवन भी बर्बाद हो रही है. कई घरों की महिलाओं व बच्चों का घरों से निकलने पर भी आफत हो रही है. इसकी रोकथाम नहीं की गयी तो वह दिन दूर नहीं जब गांव में बीमारों की बड़ी तादाद मिलेगी. एकजुट हुए ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव में जितने भी घरों में महुआ शराब का धंधा चल रहा है उसे सतर्क किया जाएगा और इस पर भी बात नहीं बनी तो प्रशासन की मदद से कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी. मौके पर डिस्को मंडल, निकेश मंडल, महेंद्र मंडल, संतोष मंडल, नारायण मंडल ,सोनू मंडल, उपेंद्र मंडल, चांदो मंडल, विकास स्वर्णकार ,विनोद मंडल ,संतोष बरनवाल, रूपेश स्वर्णकार, अजय मंडल, विक्की मंडल सहित कई अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है