लॉकडाउन में बिजली की आंख मिचौनी से ग्रामीण परेशान

बेंगाबाद : बिजली की आंख मिचौनी से ग्रामीण क्षेत्र की जनता काफी परेशान हैं. दिन रात लॉकडाउन का पालन कर रही जनता को बिजली की अनियमितता से गर्मी के इस मौसम में घर के अंदर रह पाना काफी मुश्किल हो रही है. रोज-रोज की इस स्थिति से ग्रामीण तंग आ चुके हैं. बिजली विभाग के […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 5:25 AM

बेंगाबाद : बिजली की आंख मिचौनी से ग्रामीण क्षेत्र की जनता काफी परेशान हैं. दिन रात लॉकडाउन का पालन कर रही जनता को बिजली की अनियमितता से गर्मी के इस मौसम में घर के अंदर रह पाना काफी मुश्किल हो रही है. रोज-रोज की इस स्थिति से ग्रामीण तंग आ चुके हैं. बिजली विभाग के अलावा जिले के वरीय अधिकारियों से चरमराई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गयी है, ताकि लोग कोरोना संकट से बचाव के लिए आराम से घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर सकें.

बिजली आने जाने का नहीं है कोई निर्धारित समयबेंगाबाद के विभिन्न फीडरों में कब लाइन रहेगी और कब चली जायेगी, इसका कुछ अता-पता नहीं है. असमय बिजली के आने जाने के कारण ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है. फीडर नंबर तीन की बात करें तो इस फीडर में रात के नौ बजे से साढ़े 10 बजे तक नित्य लाइन काटी जाती है.

थोड़ी देर बाद पुनः देर रात तक लाइट नहीं आती है. यह सिलसिला दिन और रात में अनवरत चलती है. फीडर नंबर तीन के ग्रामीण अजय यादव, भीम वर्मा, बालेश्वर यादव, आरती देवी सहित अन्य ने बताया कि लाइट के व्यवधान के कारण रात में वे लोग सीरियल नहीं देख पाते हैं. ग्रामीणों ने अविलंब बिजली विभाग को बिजली की अनियमित आपूर्ति को शिड्यूल में बदलने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version